Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsShailendra Datt Shukla Appointed as Mathematics Committee Member by UP Secondary Education Board

पाठ्यक्रम समिति के सदस्य को भारत विकास परिषद ने किया सम्मानित

Kushinagar News - कुशीनगर के हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा परिषद की पाठ्यक्रम समिति में गणित विषय के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सम्मान समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 12 Oct 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
पाठ्यक्रम समिति के सदस्य को भारत विकास परिषद ने किया सम्मानित

कुशीनगर। हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय संरक्षण मंत्री एवं स्काउट गाइड के जिला सचिव बहुमुखी प्रतिभा के धनी शैलेंद्र दत्त शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम समिति में गणित विषय के सदस्य नियुक्त किया गया है। उनके चयन पर शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें भारत विकास परिषद व इनर व्हील के पदाधिकारियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल नि:संदेह अपने पिता की भांति शिक्षाविद है और इस समिति में शामिल होने से पाठ्यक्रम का रूप रोचक, सरल एवं ज्ञानदायी होगा। प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत व रियल पैराडाइज एकेडमी के प्रबंधक डॉ. निरेन पाण्डेय व प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा के शिक्षक एवं स्काउट मास्टर नीरज बंका, भारत विकास परिषद की सदस्य एवं इनरव्हील की सचिव रश्मि श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, रियल पैराडाइज के गिरिजेश चौबे, प्रियंका विश्वकर्मा, विनय जायसवाल, शालिनी रैना, नीलम पाण्डेय, अर्चना शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, सुनीता गोंड, शिवांगी दीक्षित, चंद्राकला पाण्डेय, अमित सिंह, अजीता मिश्रा, अनुष्का यादव, मुस्कान तिवारी, नीरज गोंड, ब्यूटी विश्वास, अंजू साहनी, ज्योति यादव, सोनम मिश्रा आदि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।