Road Construction Approved Connecting Ancient Temples in Kushinagar प्राचीन मंदिरों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति , Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsRoad Construction Approved Connecting Ancient Temples in Kushinagar

प्राचीन मंदिरों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति

Kushinagar News - कुशीनगर के रामकोला और हाटा विधानसभा क्षेत्र में प्राचीन मंदिरों को जोड़ने वाली कई सड़कों के निर्माण के लिए सरकार ने धन स्वीकृति दी है। विधायक विनय प्रकाश गोड़ और मोहन वर्मा के प्रस्ताव पर यह निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 5 Sep 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
प्राचीन मंदिरों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति

कुशीनगर। रामकोला एवं हाटा विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कें जो प्राचीन मंदिरों को जोड़ती हैं, उसे हाटा विधायक मोहन वर्मा एवं रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोड़ के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए प्राक्कलन के आधार पर शासन ने निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति दी है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने अपने जनप्रतिनिधि को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की है। रामकोला विधायक श्री गोड़ ने बताया कि हाटा-कप्तानगंज मार्ग से मथौली से मां चेंड़ा देवी मंदिर होते हुए कप्तानगंज-सिकटा मार्ग के पचार गांव तक व एनएच 730 से करतहा मंदिर तक के लिए शासन को उनके द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर शासन ने इन दोनों सड़क को निर्माण कार्य कराने के लिए धन की स्वीकृति कर दी है।

कार्यदायी संस्था धर्मार्थ विभाग निर्माण कार्य करायेगी। उन्होंने कहा कि यह सड़कें 5 मीटर चौड़ीकरण कर बनाई जाएंगी। विधायक ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के तौर पर कार्य कर रही है, जिससे रामकोला विधान सभा में चौमुखी विकास कार्य चल रही है। इसी प्रकार हाटा विधानसभा क्षेत्र के हाटा विधायक मोहन वर्मा के प्रस्ताव पर हाटा पिपराइच मार्ग के बेदुपार के माता सोनमती देवी मंदिर होते हुए रोहुआ -मछरगावां होते हुए कप्तानगंज सिकटा झांगा मार्ग मंगलपुर तक एवं हाटा पिपराइच के बेलवा खुर्द से सिहुलिया प्राचीन शिव मंदिर तक तथा मथौली के लोहेपार घिवही चौराहे से, मुड़िला हरपुर अथरहा, गडेरीपटृटी श्रीराम जानकी मंदिर होते हुए टेकुआटार, रामनगर मार्ग के दुबौली तक निर्माण कार्य के लिए धन स्वीकृति मिली है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने खुशी और हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।