Rising Discharge in Gandak River Threatens Crops and Farmers Livelihood गंडक नदी का डिस्चार्ज बढ़ा, छितौनी बांध के समीप कटान का खतरा बढ़ा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsRising Discharge in Gandak River Threatens Crops and Farmers Livelihood

गंडक नदी का डिस्चार्ज बढ़ा, छितौनी बांध के समीप कटान का खतरा बढ़ा

Kushinagar News - वाल्मीकि गंडक बैराज पर नदी का डिस्चार्ज बढ़कर 1 लाख 25 हजार 600 क्यूसेक हो गया है, जिससे छितौनी बांध के भैंसहा गेज पर चेतावनी बिंदु 95 के सापेक्ष 23 सेमी ऊपर बह रही है। किसानों को फसलों के कटान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 3 Sep 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
गंडक नदी का डिस्चार्ज बढ़ा, छितौनी बांध के समीप कटान का खतरा बढ़ा

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। वाल्मीकि गंडक बैराज पर नदी का डिस्चार्ज फिर बढ़ने लगा है। मंगलवार को दिन के एक बजे नदी का डिस्चार्ज 1 लाख 14 हजार क्यूसेक था। दोपहर बाद चार बजे बढ़कर 1 लाख 25 हजार 600 क्यूसेक हो गया है, जिससे नदी छितौनी बांध के भैंसहा गेज पर चेतावनी बिन्दु 95 के सापेक्ष 23 सेमी ऊपर बह रही है। वहीं नदी छितौनी बांध के ठोकर नम्बर चार के समीप कटान फसलों पर कटान का खतरा बढ गया है। इसको लेकर किसान चिंतित हैं। डिस्चार्ज बढने के बाद नदी आधा दर्जन स्परों पर भी दबाव बना रही है, जिसको लेकर बाढ खंड विभाग सर्तक है।

वाल्मीकि गण्डक बैराज पर मंगलवार की दोपहर नदी का डिस्चार्ज 1 लाख 14 हजार क्यूसेक था जो दोपहर बाद बढ़कर 1 लाख 23 हजार क्यूसेक हो गया। इससे नदी का दबाव सीधे छितौनी बांध के स्पर ए व सी पर पड़ रहा है। वहीं छितौनी बांध के ठोकर चार के समीप स्थित किसानों के फसलों पर कटान खतरा मंडराने लगा है। अगर स्थिति यही रही तो तटबंध किनारे स्थित की फसल नदी में विलीन हो जायेंगे। यह देख किसानों को अपनी फसल कटने की चिंता सताने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।