Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsRevenue Team Evicts Illegal Occupants in Kushinagar Police Force Deployed
राजस्व टीम ने सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमण

राजस्व टीम ने सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमण

संक्षेप: Kushinagar News - कुशीनगर के अमवा श्रीदूबे गांव में राजस्व टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी का उपयोग किया। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीएम द्वारा जारी आदेश के तहत सरकारी बंजर और खलिहान की भूमि को...

Sun, 27 July 2025 11:22 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगर
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। चौराखास थाना क्षेत्र के अमवा श्रीदूबे गांव में खलिहान व बंजर की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को राजस्व टीम ने जेसीबी लगाकर खाली कराया । इस दौरान विवाद की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। अमवा श्रीदूबे गांव के सरकारी अभिलेखों में बंजर व खलिहान से दर्ज है, जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया था। इसको लेकर एसडीएम कसया आशुतोष यादव के न्यायालय में वाद चल रहा था। इसपर कुछ समय पूर्व एसडीएम न्यायालय ने निस्तारित करके खलिहान व बंजर की जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए आदेश पारित किया था।

इसी को लेकर कसया के नायब तहसीलदार संदीप कुमार के नेतृत्व में सात सदस्यीय राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच जमीन की पैमाईश करके सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवाई के दौरान फाजिलनगर के राजस्व निरीक्षक संजय राय, नंदलाल पाठक, राधेश्याम सिंह, लेखपाल सन्नी गुप्ता, अश्वनी राय, धनंजय पांडेय, वेदप्रकाश गौड़ आदि मौजूद रहे।