एमडीएम में गड़बड़ी पर प्रधानाध्यापक के निलंबन की संस्तुति
दुदही (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। दुदही ब्लॉक के गौरीश्रीराम के प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला में...

दुदही (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद।
दुदही ब्लॉक के गौरीश्रीराम के प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला में सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे बीईओ अजय कुमार तिवारी को एमडीएम में गड़बड़ी मिली। रोटी व सब्जी की जगह दाल पीठा बना था। इसमें भी लाल मिर्चा पड़ा हुआ था। निरीक्षण के दौरान एमडीएम में गड़बड़ी मिलने पर बीईओ ने प्रधानाध्यापक के निलंबन तथा रसोइयों की सेवा समाप्ति की संस्तुति करते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेजी है। इस कार्रवाई से परिषदीय स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
सुबह साढ़े दस बजे बीईओ अजय कुमार तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक जनार्दन गुप्ता, सहायक अध्यापक अजय गुप्ता, बृजेश कुमार सिंह व रजनीश कुमार उपस्थित मिले। मिड-डे-मील में रोटी- सब्जी की जगह दाल पीठा बन रहा था। भोजन बनने के बाद प्रधानाध्यापक ने भोजन को चखा नहीं था। बीईओ ने बच्चों के साथ भोजन चखा। दाल पीठा में लाल मिर्च डाला गया था। प्रधानाध्यापक से बीईओ ने मीनू के अनुसार भोजन न बनने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सके। रसोइया ने बताया कि प्रधानाध्यापक के कहने पर दाल व पीठा बनाया गया है। बीईओ ने बताया कि एमडीएम मीनू के अनुसार नहीं बनाए जाने तथा बच्चों को खाना खिलाने से पहले नहीं चखने पर प्रधानाध्यापक जनार्दन गुप्ता और रसोइया शंकर प्रसाद, जैतून निशा, भागमणि, प्रेमा देवी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई है।
