ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरसनातन विश्व दर्शन मंदिर में गुरु पूर्णिमा की तैयारियां शुरू

सनातन विश्व दर्शन मंदिर में गुरु पूर्णिमा की तैयारियां शुरू

कुशीनगर। परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी रामकोला के सनातन विश्व दर्शन मंदिर...

सनातन विश्व दर्शन मंदिर में गुरु पूर्णिमा की तैयारियां शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरTue, 12 Jul 2022 08:50 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर।

परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी रामकोला के सनातन विश्व दर्शन मंदिर में बुधवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व पर गुरू अपने शिष्यों को उनके स्वस्थ जीवन व उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हैं।

क्षेत्र में रामकोला के सनातन विश्व दर्शन मंदिर परिसर स्थित गुरू की गद्दी वाले स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस स्थान व पूरे परिसर की विशेष साफ सफाई शुरू हो गई है। मंदिर के पुजारी राजेन्द्र ब्रम्हचारी ने बताया कि परम्परा का लग्न के साथ निर्वहन किया जाता है। अनुसूइया आश्रम से जुड़े सभी मंदिरों में गुरुदेव की याद में गुरू पूर्णिमा का आयोजन किया जाता है। हालांकि इस दिन मंदिर के व्यवस्थापक रंगनाथ बाबा वाराणसी के मंदिर में रहेंगे। शिष्य गुरू गद्दी के पास आकर उनका नमन करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते nहैं। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें