Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPreparations for 3-Day Maa Narayani Social Kumbh Event in Kushinagar

तैयारी पूरी, कल से शुरू होगा तीन दिवसीय मां नारायणी सामाजिक कुंभ

Kushinagar News - कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र में 27 से 29 जनवरी तक मां नारायणी सामाजिक कुंभ का आयोजन होगा। कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सभी तैयारियाँ पूरी हैं। श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई घाट और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 26 Jan 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
तैयारी पूरी, कल से शुरू होगा तीन दिवसीय मां नारायणी सामाजिक कुंभ

कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के छितौनी बगहा रेल पुल के समीप नारायणी तट पर 27, 28 व 29 जनवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति की बैठक कैंप कार्यालय पर हुई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दी गयी। कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने बताया की सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है। 29 तारीख को स्नान के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई घाट व बेरिकेडिंग का काम रविवार शाम तक पूरा हो जाएगा। विगत 8 वर्षों से नारायणी के तट पर आयोजित होने वाले इस सामाजिक कुंभ में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं, जिनकी सुविधा के लिए सामाजिक कुंभ आयोजन समिति भोजन, विश्राम स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आरती, भजन संध्या व विविध कार्यक्रम आयोजित करती है।

कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण गुंजन ने बताया कि 27 को सायं 4 बजे कलश स्थापना के साथ उद्घाटन के बाद दिव्य आरती होगी। 28 जनवरी को 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 बजे मां नारायणी के महत्व पर चर्चा व धर्मांतरण पर विशेष उद्बोधन, 1 बजे कृषि, पर्यावरण व सेवा के क्षेत्र में विशेष काम करने वाले तीन व्यक्तियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम होंगे, जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सहजानंद राय होंगे। 2:30 बजे महा भंडारा, शाम को आरती और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 29 जनवरी को प्रात: स्नान, मां नारायणी की पूजा, साधु संतों का प्रस्ताव सत्र व सम्मान कार्यक्रम के बाद शाम को कलश विसर्जन के साथ कुंभ का समापन होगा।

स्वागत समिति के अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगर पंचायत छितौनी व सामाजिक कुंभ आयोजन समिति पूरे लगन से मेहनत कर रही है और हम सभी श्रद्धालुओं के अभिनंदन के लिए तैयार हैं। बैठक में राकेश साहनी, उपेंद्र उपाध्याय, सुनील यादव, वीरेंद्र निषाद, विकास सिंह, करण यादव, आयुष शुक्ला, मनोज शर्मा, अभिनय सिंह, प्रभाकर पांडेय, श्यामू शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें