दो दर्जन गांवों में 12 घंटे से बिजली गुल
Kushinagar News - कुशीनगर के तमकुहीराज और तरयासुजान विद्युत उपकेंद्र से जुड़े लगभग दो दर्जन गांवों में पिछले 12 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। क्षेत्र के लोग मोमबत्ती की रोशनी में रात बिताने को मजबूर हैं। आंधी और बारिश...

कुशीनगर। तमकुहीराज व तरयासुजान विद्युत उपकेंद्र से जुड़े करीब दो दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति पिछले 12 घंटे से बाधित है। क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ता मोमबत्ती के सहारे रात काटने को मजबूर रहे। क्षेत्र के लोगों को समउर फीडर, माधोपुर फीडर और बेदूपार फीडर से बिजली आपूर्ति होती है। आंधी-बारिश आने से क्षेत्र के लोग अंधेरे में रहने को विवश हो जाते हैं। इस क्षेत्र के लोग लो वोल्टेज और लोकल फाल्ट की समस्या से तो ग्रसित रहते हैं। सोमवार को आई आंधी और बारिश के बाद अभी बिजली आपूर्ति पटरी पर आई ही थी कि बुधवार को पुनः भारी बारिश में बिजली सुबह ही कट गई।
इससे लोग परेशान रहे। बिजली गुरुवार को सुबह तक नहीं आई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।