पुलिस भर्ती : पहले दिन 50 अभ्यथिर्यों की हुई माप तौल व अभिलेखों की जांच
Kushinagar News - कुशीनगर में पुलिस भर्ती के लिए 1760 अभ्यर्थियों की शारीरिक माप तौल और अभिलेखों की जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 50 महिला अभ्यर्थियों की जांच की गई। यह प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी और इसे...

पडरौना, निज संवाददाता। पुलिस लाइन में गुरूवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के शारीरिक माप तौल एवं अभिलेखों की जांच प्रक्रिया शुरू हुई। डीवी व पीएसटी करने के लिए गठित टीम ने पहले दिन 50 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षण एवं उनके अभिलेखों की जांच की। कुल 1760 अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षण एवं अभिलेखों की जांच प्रक्रिया पूरे एक महीने तक चलेगी।
कुशीनगर में कुल 1760 अभ्यर्थियों की पत्रालियों की जांच व शारीरिक परीक्षण का शिड्यूल भर्ती बोर्ड ने तय किया है। इसमें 200 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। गुरूवार से यह प्रक्रिया शुरू होने पर पहले दिन कुशीनगर समेत देवरिया जिले की कुल 50 महिला अभ्यर्थियों की जांच की गयी।
इसके पूर्व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने उप्र पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी ने नोडल अधिकारी, अपील अधिकारी, डीवी व पीएसटी दल के नामित अधिकारियों और चिकित्सकों के पैनल को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि यह विशेष ख्याल रखा जाय कि अभ्यर्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
जांच प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए पूरे पुलिस लाइन परिसर में आधा दर्जन से अधिक डिजिटल सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। एक महीने तक चलने वाली प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है। अभ्यर्थियों के माप तौल एवं अभिलेखों की जांच स्थल पर डीवी एवं पीएसटी करने के गठित टीम के अलावा किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है।
पुलिस अधिकारी देर शाम तक सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। पहले दिन जिले के अलावा अन्य जिलों से पहुंची महिला अभ्यर्थियों के अखिलेखों की जांच करते हुए उनके शारीरिक नाप, हाइट आदि का परीक्षण किया गया। जांच करने वाले इंस्ट्रूमेंट्स को प्रमाणित कर सीलबन्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।