Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Officer Accused of Misconduct and Assault in Kushinagar
एसपी से की सिपाही पर अभद्रता करने की शिकायत
Kushinagar News - कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र में लुकपुर निवासी टिंकू गिरि ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 26 दिसंबर की रात थाने में एक सिपाही ने उनसे अभद्रता करते हुए पिटाई की।...
Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 29 Dec 2024 10:33 AM

कुशीनगर l जटहां बाजार थाना क्षेत्र के लुकपुर निवासी टिंकू गिरि ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर थाने में तैनात एक सिपाही पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में लिखा है कि पिछले 26 दिसंबर की रात 10 बजे गांव के झगड़े में सुलह समझौता के लिए थाने गया था कि एक सिपाही ने अभद्रता करते हुये पिटाई कर दी। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है l जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।