Police Encounter with Animal Smugglers in Kushinagar Two Injured 15 Animals Rescued कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार , Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Encounter with Animal Smugglers in Kushinagar Two Injured 15 Animals Rescued

कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार

Kushinagar News - कुशीनगर में पुलिस ने पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ की। दो तस्करों को पैर में गोली लगी जबकि एक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 15 प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया और तीन अवैध तमंचे बरामद किए। यह कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 26 Dec 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on
कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के घोड़हवा तिराहा से चैती मुसहरी जाने वाले मार्ग के पास गुरुवार को सुबह पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई। इसमें दो पशु तस्करों को पैर में गोली लगने के बाद जबकि एक को सुरक्षित गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो पिकअप पर क्रूरतापूर्वक लादे गए 15 प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया गया जबकि तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं। कोतवाली पडरौना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर पशु तस्कर पिकअप वाहन से सीमावर्ती क्षेत्रों के रास्ते प्रतिबंधित पशुओं को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए एसपी ने पुलिस टीमों का गठन कर सघन चेकिंग के निर्देश दिए। गुरुवार को सुबह कोतवाली पडरौना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत घोड़हवा तिराहा से चैती मुसहरी जाने वाले मार्ग के पास घेराबंदी कर चेकिंग कर रही थी। तभी 2 पिकअप वाहन आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार बदमाशों ने लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायर कर दिया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी। इसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों की पहचान शातिर पशु तस्कर अबरेज पुत्र सिकन्दर निवासी डोमन छपरा थाना खड्डा और अलाउद्दीन पुत्र अलीबक्श निवासी भुजौली बाजार बुजुर्ग थाना खड्डा के रुप में हुई। उनके एक अन्य साथी अबरार बंजारा पुत्र साकिर निवासी धनेवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंज को भागते समय पुलिस टीम ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 15 प्रतिबंधित पशु, दो अदद ठोस लकड़ी का गोलाकार ठीहा, रस्सी, तीन अवैध तंमचे व 3 जिन्दा 4 खोखा कारतूस तथा चार मोबइल फोन बरामद किया गया है। घायल पशु तस्करों का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। पडरौना कोतवाली में पशु तस्करों पर केस दर्ज किया गया गया है। घायल पशु तस्कर अबरेज पर पहले से नेबुआ नौरंगिया व हनुमानगंज थाने में पशु तस्करी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। अलाउद्दीन पर पहले से पडरौना कोतवाली व महराजगंज जिले के घुघली थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम

पडरौना कोतवाल रवि राय, स्वाट प्रभारी दरोगा आलोक कुमार, चौकी प्रभारी सिधुआ धीरेन्द्र राय, बांसी चौकी प्रभारी विपिन सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी चन्दन प्रजापति, हवलदार सनातन सिंह, चन्द्रशेखर यादव, रणजीत सिंह, सिपाही ऋषि पटेल व राहुल सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।