पीएम सूर्य बिजली योजना से सोलर लगा कर करें 6 लाख तक की बचत
Kushinagar News - कुशीनगर में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी। उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगाकर 25 वर्षों तक बिजली बिल में बचत कर सकते हैं। 2 किलोवाट सोलर प्लांट पर...

कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगाकर 25 साल तक बिजली बिल में बड़ी बचत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 2 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 30 हजार से 1 लाख 40 हजार आता है, जिस पर केंद्र व राज्य सरकार से 90 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। लाभार्थी को केवल 40 से 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे, जो 2 साल में बिजली बचत से वसूल हो जायेगा। इस संयंत्र से हर महीने लगभग 2 हजार रुपये और 25 वर्षों में 6 लाख रुपये तक की बचत होगी।
इसी प्रकार 3 किलोवाट पर मासिक 3 हजार, 4 किलोवाट पर 4 हजार व 5 किलोवाट पर 5 हजार रुपये तक की बचत संभव है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को यूपी नेडा में पंजीकृत वेंडर के माध्यम से pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




