Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsNo Helmet No Fuel Rule Implemented in Kushinagar to Enhance Road Safety

कुशीनगर में आज से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट नहीं मिलेगा तेल

Kushinagar News - कुशीनगर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और यातायात निरीक्षक ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को हेलमेट पहनने के लिए प्रशिक्षित किया। 26 जनवरी से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के फ्यूल नहीं मिलेगा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 26 Jan 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
कुशीनगर में आज से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट नहीं मिलेगा तेल

कुशीनगर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुशीनगर मोहम्मद अजीम एवं यातायात निरीक्षक इम्तियाज अहमद ने पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल नियम लागू करने के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया गया। छावनी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले चालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्हें समझाया गया कि 26 जनवरी से पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के तेल नहीं दिया जाएगा। वह हेलमेट पहने स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

सड़क सुरक्षा में सबसे अधिक मात्रा में एक्सीडेंट का कारण बाइक है तथा मृत्यु में सबसे अधिक युवा बाइक में बिना हेलमेट के चलते हुए कारण हैं। इस लिए परिवहन विभाग द्वारा नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है। जनपद में भी इसे कड़ाई से लागू किया जाएगा। परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग कुशीनगर द्वारा पडरौना शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप में पहुंच कर वहां बिना हेलमेट फ्यूल भरा रहे बाइक चालकों को प्रशिक्षित कर जागरूक किया गया और उन्हें बिना हेलमेट के तेल नहीं मिलेगा। इसकी जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें