नवागत ईओ ने संभाला कार्यभार
कुशीनगर। कुशीनगर। नगर पंचायत सेवरही के नवागत अधिशासी अधिकारी जनार्दन यादव ने सोमवार...

कुशीनगर।
कुशीनगर। नगर पंचायत सेवरही के नवागत अधिशासी अधिकारी जनार्दन यादव ने सोमवार की देर शाम को कार्यभार ग्रहण कर लिया। चेयरमैन श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने नवागत ईओ को कार्यभार ग्रहण कराया।
नवागत ईओ ने कहा कि नगर पंचायत में पारदर्शी तरीके से काम करते हुए शासन की मंशा को पूरा करना ही उनका उद्देश्य है। लोगों की समस्याओं का हल कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान नवागत ईओ जनार्दन यादव व चेयरमैन श्यामसुंदर विश्वकर्मा ने सेवरही के सीसी रोड के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूजन-अर्चन कराते हुए शुरू कराया। इस दौरान सभासद इमरान अजमेरी, पूर्व सभासद लव जायसवाल, विकास सोनी, संतोष जयसवाल, गिरिजेश मणि त्रिपाठी, राजन मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।
