Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsNew Nursery Classes Launched at Primary School in Sauraha Buzurg Kotwa Bazaar

सूने पड़े भवन में शुरू हुईं बाल वाटिका

Kushinagar News - कोटवा बाजार के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सौरहा बुजुर्ग गांव में प्राथमिक विद्यालय जौहरी में बाल वाटिका की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। विधायक विवेकानंद पाण्डेय और बीएसए राम जियावन मौर्य ने इसका शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 4 Sep 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
सूने पड़े भवन में शुरू हुईं बाल वाटिका

कोटवा बाजार। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सौरहा बुजुर्ग गांव के प्राथमिक विद्यालय जौहरी के मर्ज होने के बाद भवन सूना पड़ा था। अब उस भवन में बुधवार से बाल वाटिका की कक्षाएं शुरू हो गईं। शुभारंभ विधायक विवेकानंद पाण्डेय व बीएसए राम जियावन मौर्य ने फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के उत्थान के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देना बाल वाटिका का मुख्य उद्देश्य है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बाल वाटिका से बच्चों की शिक्षा की मजबूत नींव रखी जाएगी। यहां उन्हें भाषा, अंकगणित व नैतिक शिक्षा की शुरुआती जानकारी खेल-खेल में दी जाएगी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान इश्तियाक अंसारी, बीईओ रजनीश द्विवेदी, प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, मंडल अध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता, बृजेश मिश्र, हरगोविंद रौनियार, विजय प्रताप, पुरूषोत्तम दुबे, अवधेश राव, शम्भू कुशवाहा, संजय मणी, अमित तिवारी, नागेन्द्र मोहन, लक्ष्मण यादव आदि मौजूद रहे।