विधायक के हाथों टैबलेट मिलने से होनहारों के खिले चेहरे
मुरलीधर भागवत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथौली में शुक्रवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रामकोला विधायक विनय कुमार गोंड ने 508 छात्रों को टैबलेट वितरित किए। गोरखपुर की गोल्ड मेडलिस्ट...
मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। मुरलीधर भागवत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथौली के एएम के सभी विषयों के छात्र-छात्राओं में शुक्रवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रामकोला के विधायक विनय कुमार गोंड के हाथों टैबलेट मिलने से होनहारों के चेहरे खिल उठे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करना चाहती है। इस लिए उन्हें टैबलेट उपलब्ध करा रही है। यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कॉलेज के 508 होनहारों में टैबलेट का वितरण किया। गोरखपुर में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली नीलम मद्धेशिया व तौकीर अहमद को विधायक ने सम्मानित किया। मथौली नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि छात्र पढ़ें और बढ़े। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि टैबलेट का ठीक तरीके से उपयोग कर आगे बढ़ने का कार्य करें। मंडल अध्यक्ष मथौली अदालत प्रसाद ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। प्रबंधक राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उप प्राचार्य शकील अफगन, रमेश यादव, अशोक कुमार, फरीद अहमद, श्रीराम मिश्रा, रजनीश, अशोक सिंह, माला यादव, अशोक कसौधन, मांडवी श्रीवास्तव, फरीदा खातून, प्रियंका पांडेय, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन फरीदा खातून एवं अध्यक्षता प्रबंधक डा. राजेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।