Monkey Terrorizes Kushinagar Over Two Dozen Injured Children at Risk फाजिलनगर मे बंदर का आतंक, बच्ची समेत दो दर्जन को बनाया शिकार , Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsMonkey Terrorizes Kushinagar Over Two Dozen Injured Children at Risk

फाजिलनगर मे बंदर का आतंक, बच्ची समेत दो दर्जन को बनाया शिकार

Kushinagar News - कुशीनगर के फाजिलनगर क्षेत्र में एक बंदर ने आतंक मचा रखा है, जिससे लोग दहशत में हैं। अब तक दो दर्जन लोग, खासकर बच्चे, बंदर के हमले में घायल हो चुके हैं। एक घटना में, बंदर ने 25 दिन की बच्ची को महिला की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 11 Sep 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
फाजिलनगर मे बंदर का आतंक, बच्ची समेत दो दर्जन को बनाया शिकार

कुशीनगर। नगर पंचायत फाजिनगर क्षेत्र में बन्दर के आतंक ने लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बन्दर ने अब तक दो दर्जन लोगों को काटकर लहुलूहान कर चुका है। इसमें अधिकतर कम उम्र के बच्चे शामिल हैं। फाजिलनगर के ब्लॉक रोड, सठियांव, अस्पताल रोड आदि जगहों पर एक बन्दर के आतंक से लोग दहशत में हैं। यह बंदर अक्सर छोटे बच्चों पर हमला कर घायल कर रहा है। कभी कभी तो महिलाओं के गोद से मासूम बच्चों को छीनकर घायल कर दे रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे के ऊपर भी हमला बोल दे रहा है, जिससे अविभावक अपने नौनिहालों को स्कूल भेजने से डर रहे है।

मंगलवार के शाम तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पकड़ी गोसाईं निवासी नितेश सिंह की पत्नी अपने 25 दिन की बच्ची को ब्लॉक रोड स्थित अपने किराए के मकान की गैलरी में खेला रही थी कि यकायक बन्दर उनके गोद से मासूम को छीन लिया। लोगों के काफी मशक्कत के बाद उसे बंदर से मुक्त कराया जा सका, लेकिन उसकी स्थिति काफी नाजुक हो गई। परीजन उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुये गोरखपुर और गोरखपुर से लखनऊ रेफर कर दिया। वहां पर उसका इलाज चल रहा है। इस बीच नगर पंचायत ने बन्दर पकड़ने वाला टीम बुलाया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बन्दर पकड़ में नहीं आ सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।