आज से चार दिन मध्यम बारिश की संभावना
कुशीनगर। सरगाटिया स्थित केवीके में मौसम विभाग की विशेषज्ञ श्रुति वी सिंह ने...
कुशीनगर।
सरगाटिया स्थित केवीके में मौसम विभाग की विशेषज्ञ श्रुति वी सिंह ने बताया कि 3, 4, 5 और 6 अगस्त को जिले के कई स्थानों पर घने बादल छाए रहने के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।
कृषि विज्ञान केन्द्र ने किसानों को सलाह दी है कि हल्की वर्षा एवं तेज हवाओं को देखते हुए सिंचाई एवं उर्वरक प्रयोग तब तक के लिए स्थगित कर दें। पूर्वानुमानित अवधि के दौरान बिजली और तूफान की भी आशंका है, किसानों को सलाह दी जाती है कि वे बिजली गिरने के पूर्वानुमान के लिए दामिनी ऐप इंस्टॉल करें और ऐसी स्थिति के दौरान खेत में जाने से रोकें।
किसान भाई गौशाला में रात के समय नीम की पत्तियों का धुआं करें ताकि मच्छर तथा मक्खियों के प्रवेश पर नियंत्रण हो सके। पशुओं के निवास सहन की साफ-सफाई करते रहें। दुधारू पशुओं को हरे चारे के साथ-साथ सूखा चारा आधा अधा के अनुपात में खिलायें तथा 20-30 ग्राम खनिज मिश्रण व नमक प्रतिदिन है।
बैगन की फसल को तना और फलबेधक कीट से बचाव के लिये क्लोरेन्ट्रानिलीप्रोल रसायन की 1.0 मिली. मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर 10-15 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।