Mobile Transformer Poses Danger on Roads in Kushinagar Due to Foggy Weather कोहरे में जानलेवा न हो जाए सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsMobile Transformer Poses Danger on Roads in Kushinagar Due to Foggy Weather

कोहरे में जानलेवा न हो जाए सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर

Kushinagar News - कुशीनगर में मोबाइल ट्रांसफार्मर सड़क पर रखा गया है, जो जाड़े के मौसम में कोहरे के कारण हादसों का कारण बन सकता है। ट्रांसफार्मर के कारण राहगीरों को खतरा हो रहा है। बिजली निगम के एक्सईएन संजय सागर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 30 Dec 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on
कोहरे में जानलेवा न हो जाए सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर

कुशीनगर। जाड़े के मौसम में सुबह और रात में कोहरे की वजह से मोबाइल ट्रांसफार्मर कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। ट्रॉली पर रखे इस ट्रांसफार्मर को सड़क में ही लगाकर विद्युतकर्मी छोड़ दिए हैं, लेकिन इस तरफ बिजली निगम के किसी जिम्मेदार की नजर नहीं जा रही है। पडरौना शहर का रामकोला रोड एचएच होने के कारण 24 घंटे छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है। गोस्वामी तुलसीदास इंटरमीडिएट कॉलेज के निकट लगे ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद बिजली निगम की तरफ से मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे मोहल्ले की बिजली समस्या तो दूर हो गई, लेकिन राहगीरों के लिए खतरनाक हो गया है। मोबाइल ट्रांसफार्मर सड़क में होने के कारण कोहरे के समय पता नहीं चलता है और वाहन टकराने से जैसे-तैसे बचते हैं। इस संबंध में पडरौना डिवीजन के एक्सईएन संजय सागर ने बताया कि मोबाइल ट्रांसफार्मर को जल्द ही सड़क के किनारे लगवाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विद्युतकर्मियों को निर्देश देता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।