ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरदुदही ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ सदस्यों ने डीएम को अविश्वास प्रस्ताव दिया

दुदही ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ सदस्यों ने डीएम को अविश्वास प्रस्ताव दिया

कुशीनगर। जिले के दुदही ब्लॉक प्रमुख रमावती देवी के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों...

दुदही ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ सदस्यों ने डीएम को अविश्वास प्रस्ताव दिया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरThu, 25 Aug 2022 10:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर।

जिले के दुदही ब्लॉक प्रमुख रमावती देवी के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव डीएम एस राजलिंगम को सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख पर उनकी उपेक्षा करने व विकास कार्यों में मनमानी का आरोप लगाया है। 84 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र को डीएम ने डीपीआरओ को परीक्षण के लिए निर्देशित किया

सदस्यों ने डीएम को दिए पत्र में कहा है कि ब्लॉक प्रमुख रमावती देवी में अविश्वास प्रस्ताव प्रकट करने के अपने अभिप्राय का यह लिखित नोटिस आपको देते हैं। क्षेत्र पंचायत के तत्सामयिक सदस्यों की कुल संख्या 139 है । जिसमें से 84 सदस्य जो आधे से अधिक हैं, उनके प्रति अविश्वास व्यक्त करते हुए आरोप पत्र मय नोटरी शपथ पत्र संलग्न है। प्रमुख क्षेत्र पंचायत दुदही रमावती देवी नियमानुसार क्षेत्र पंचायत अधिनियम में वर्णित नियमों के विरूद्ध अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन स्वयं न करके अपने पति द्वारा मनमाने ढंग से अनियमित एवं अव्यावहारिक रूप से कराती हैं। उनके द्वारा पंचायत समिति के सदस्यों की घोर उपेक्षा एवं मानसिक उत्पीड़न किया जाता है तथा क्षेत्र पंचायत की बैठक क्षेत्र पंचायत अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अनुसार नहीं बुलाया जाता है। उक्त बैठक का संचालन स्वयं न करके मनमाने ढंग से उनके पति द्वारा किया जाता है। प्रमुख रमावती देवी एवं उनके पति द्वारा हम क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्यगण द्वारा जनहित में दिये गये प्रस्तावों को संकलित न करके अपने निकट सम्बन्धियों एवं चहेतों को उनके इच्छानुसार परियोजनाओं को संकलित करके मनमाने ढंग से कार्य कराकर उन्हें लाभ पहुंचाया जाता है। पति द्वारा भी स्वयं निर्माण कार्य अनुचित ढंग से कराकर धन उगाही किया जाता है। जिस पर नियमानुसार क्षेत्र पंचायत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही किया जाना न्यायहित में परम आवश्यक है। इस दौरान रामकुमार, नन्दलाल कुशवाहा, धान्जय, मृत्युंजय गौड, सुधीर यादव, मुल्तान, पूनम मिश्रा, अभिमन्यु, सुग्रीव, शैलेष मद्धेशिय, हसरून खातून, सुनीता देवी, कुलदीप यादव आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें