Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Volunteers Selected for National Disaster Management Event

कुशीनगर जिले से 4 उत्कृष्ट आपदा मित्र चयनित

Kushinagar News - कुशीनगर के 4 आपदा मित्रों का चयन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया है। ये स्वयं सेवक 24 से 27 जनवरी तक नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे। चयनित प्रतिभागियों में रामआशीष...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 26 Jan 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
कुशीनगर जिले से 4 उत्कृष्ट आपदा मित्र चयनित

कुशीनगर। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण दिल्ली व राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश के 25 जनपदों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले कुल 100 आपदा मित्र स्वयं सेवकों का चयन किया गया है। इसमें कुशीनगर के भी 4 आपदा मित्रों का चयन हुआ है। शनिवार को एडीएम व प्रभारी अधिकारी आपदा वैभव मिश्रा ने बताया कि चयनित आपदा मित्र 24 से 27 जनवरी तक नई दिल्ली में प्रवास करेंगें। उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत सरकार के विशेष अतिथि के रुप में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिले स्तर से नई दिल्ली तक ले जाने व ले आने के लिये जिम्मेदारी राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ को दी गयी है।

उन्होंने चयनित प्रतिभागियों के विवरण में बताया कि रामआशीष यादव व सतीश कुशवाहा ग्राम गौरी जगदीश तहसील तमकुहीराज तथा कृष्ण मोहन कुशवाहा, ग्राम लक्ष्मीपुर, तहसील कसया और मंजूर आलम ग्राम लक्ष्मीपुर तहसील-खड्डा के निवासी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें