Kushinagar Villagers Face Water Crisis Due to Power Outage पानी की टंकी से जलापूर्ति पखवारे भर से बाधित, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Villagers Face Water Crisis Due to Power Outage

पानी की टंकी से जलापूर्ति पखवारे भर से बाधित

Kushinagar News - कुशीनगर के बांसगांव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को एक पखवारे से साफ पानी नहीं मिल रहा है। पानी की टंकी से होने वाली जल आपूर्ति बंद हो गई है, जिससे लगभग दस हजार लोग जलजनित रोगों के खतरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 27 Dec 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on
पानी की टंकी से जलापूर्ति पखवारे भर से बाधित

कुशीनगर। दुदही ब्लॉक के बांसगांव से जुड़े आधा दर्जन टोलों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने से पानी की टंकी से मिलने वाला साफ पानी एक पखवारे से नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग तथा जल निगम के कर्मियों से लिखित तथा मौखिक शिकायत की है लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है।

बांसगांव पंचायत से जुड़े जटवलिया, चटगवा, घूरपट्टी, सरगठिया, कोडरा तथा खैरवा आदि टोलो को रूर्बन मिशन योजना के तहत बने पानी की टंकी से सुबह शाम साफ पानी की आपूर्ति हो रही है। इधर एक पखवारे से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने से इन टोलों की लगभग दस हजार की आबादी स्वच्छ पेयजल से वंचित है। लल्लन यादव, मुन्ना प्रसाद, भीम गुप्ता, दिनेश कुमार, कादिर आदि ने बताया कि पानी आपूर्ति रुक जाने से यहां की आबादी हैंडपंप का पानी पीने को विवश है जबकि यहां हैंडपंप का पानी दस मिनट में पीला हो जाता है। इस पानी के पीने से जलजनित रोगों का खतरा बना रहता है। पंप ऑपरेटर ने बताया कि आपूर्ति बाधित होने की जानकारी जलनिगम तथा बिजली हाइडिल पर दे दी गई है । समाधान नहीं होने की दशा में लोगो ने दोनों विभागों को लिखित तथा मौखिक शिकायत भी भेजा है लेकिन पखवारे भर से कोई हल नहीं निकल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।