
प्री कैलेंडर से मिली किसानों के आपत्तियों का मेला में होगा निस्तारण
संक्षेप: Kushinagar News - कुशीनगर के जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि 20 जुलाई से 30 अगस्त तक गन्ना विभाग द्वारा ग्रामवार सर्वे किया गया था। सभी 14 गन्ना समितियों में आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। किसानों...
पडरौना, निज संवाददाता। जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर हुदा सिद्दीकी ने बताया कि गन्ना विभाग द्वारा किए गए सर्वे का पिछले 20 जुलाई से 30 अगस्त तक ग्रामवार सर्वे सट्टा प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद जिले के सभी 14 गन्ना समितियों के 1560 ग्रामों व मजरों में सर्वे- सट्टा संबंधित आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया। एक सितंबर से प्री-कैलेन्डर (कच्चा कैलेन्डर) किसानों को वितरित किया जा रहा है। इसमें प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए आगामी 15 सितंबर से 25 सितंबर तक सभी समितियों पर सट्टा प्रदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए समितिवार शिड्यूल जारी किया गया है।

जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि किसान विभागीय वेबसाइट व ई गन्ना ऐप पर प्रदर्शित सर्वे का किसान मिलान करके अपनी आपत्ति वेबसाईट पर आनलाईन शिकायत माध्यम से या टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 पर भी दर्ज करा सकते हैं। किसान अपनी समिति के इन्क्वायरी टर्मिनल पर भी सर्वे सट्टा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जनपद कुशीनगर के सभी गन्ना समितियों पर निम्न कार्यक्रम के अनुसार 10 दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेला का आयोजन किया गया है। इसमें सेवरही 15 से 25 तक, दुदही 17 से 26 तक, तरयासुजान 16 से 25 तक,कठकुइयां 18 से 27 तक, पडरौना में 16 से 26 तक, रामकोला कें 17 से 27 तक, रामकोला पी में 15 से 25 तक, कप्तानगंज में 11 से 25 तक, बोदरवार 10 से 20 तक, हाटा में 10 से 20 तक, कसया में 12 से 21 तक, लक्ष्मीगंज में 12 से 25 तक, खड्डा में 15 से 25 तक, छितौनी 15 से 25 तक सर्वे सट्टा संबंधित आकड़ों में किसान अपने मोबाईल नंबर, बैंक खाता संख्या, आधार नंबर, खतौनी तथा गन्ना प्लाटों के क्षेत्र व प्रजाति का अवश्य मिलान करें। गन्ना आपूर्ति के लिए पर्ची मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। बताया कि जिन किसानों को गन्ना समिति के नये सदस्य बनने हैं, वह 30 सितंबर तक आनलाईन आवेदन कर उसकी प्रति समिति कार्यालय में जमा करा दें।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




