स्वर्णपदक की सूची में दूसरे वर्ष भी भगवंत पांडे पीजी कॉलेज की छात्रा ने बनाया स्थान
Kushinagar News - कुशीनगर, हिटी। बोदरवार बाजार में स्थित भगवन्त पाण्डेय पीजी कालेज की छात्रा अर्पिता सिंह

कुशीनगर, हिटी। बोदरवार बाजार में स्थित भगवन्त पाण्डेय पीजी कालेज की छात्रा अर्पिता सिंह ने गृहविज्ञान विषय में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। अर्पिता को इस गौरव के लिए 25 अगस्त को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील पांडेय ने दी। बीते वर्ष भी गृहविज्ञान में इस महाविद्यालय की छात्रा रीता मद्धेशिया ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया था। लगातार दूसरे वर्ष इस उपलब्धि मिलने पर महाविद्यालय के प्रबंधक अखिलेश पाण्डेय ने अर्पिता सिंह और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इससे छात्र छात्राओं में बेहतर परिणाम की प्रेरणा मिलती है।
लगातार दूसरे वर्ष गृह विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के बाद महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं उत्साहित हैं। उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उम्मीद जताया कि भविष्य में महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं से अन्य विषयों और संकायों के छात्र, छात्राएं भी स्वर्ण पदक की सूची में स्थान पा सकेंगे। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार पाण्डेय ने गृहविज्ञान के प्राध्यापकों के साथ अर्पिता सिंह को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि में अर्पिता सिंह का अध्ययन के प्रति लगन तथा महाविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल, उन्नत प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, समृद्ध पुस्तकालय और हाई-फाई जैसे आधुनिक सुविधाओं का बड़ा योगदान रहा है। इस अवसर पर मेनका सिंह, कीर्ति सिंह, अरुण दुबे, सुशील गुप्ता, जयहिंद यादव, श्रेया सिंह, प्रितिमा गुप्ता , रवि प्रकाश गुप्ता, धीरेन्द्र प्रताप राव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




