Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Professor Umashankar Tripathi Selected for US College Position
कैलिफोर्निया में राजनीतिशास्त्र पढ़ाएंगे कुशीनगर के प्रो. उमाशंकर

कैलिफोर्निया में राजनीतिशास्त्र पढ़ाएंगे कुशीनगर के प्रो. उमाशंकर

संक्षेप: Kushinagar News - कुशीनगर के बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. उमाशंकर त्रिपाठी का अमेरिका के मैट सेन एंटोनियो कॉलेज में चयन हुआ है। उन्हें तीन करोड़ की वार्षिक वेतन, हाउसिंग एलाउंस और...

Sat, 18 Oct 2025 08:29 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगर
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. उमाशंकर त्रिपाठी का अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मैट सेन एंटोनियो कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग में विभागीय सदस्य के रूप में चयन हुआ है। विभागाध्यक्ष प्रो त्रिपाठी ने बताया कि नवंबर 2024 में साक्षात्कार के बाद 12 दिसम्बर 2024 को चयन की सूचना मिल गयी। परन्तु अन्य प्रक्रिया को पूर्ण करने व आवश्यक कार्यवाही में समय लगा। इसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विनोद मोहन मिश्र से तीन मार्च 2025 को सहमति मिल चुकी है। एक अक्टूबर 2025 को अमेरिका के उक्त कालेज द्वारा आधिकारिक चयन की पुष्टि व एच- 1बी वीजा अनुमोदन आदि संबंधित पत्र प्राप्त हुआ।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बताया कि उनको व उनकी पत्नी प्रतिमा त्रिपाठी को अमेरिका के लिए हवाई टिकट भी कॉलेज द्वारा तीन नवंबर 2025 का बनवाया गया है। अमेरिका का यह कॉलेज स्टेट गवर्मेंट के अधीनस्थ संचालित होता है। प्रो त्रिपाठी ने बताया कि उक्त कालेज द्वारा उन्हें तीन करोड़ की वार्षिक वेतन के अतिरिक्त एक लाख प्रति माह हाउसिंग एलाउंस, रहने के खर्च में पांच लाख प्रति वर्ष तथा शोध प्रोजेक्ट पर कार्य के लिए दस लाख रुपये प्रतिवर्ष मिलेगा। प्रो त्रिपाठी ने यह भी बताया कि उक्त कालेज में चयन के कारण इस महाविद्यालय में एनसीसी अधिकारी के पद से त्याग पत्र बटालियन को भेज कर प्राचार्य प्रो मिश्र को सूचित कर दिया हूँ। एक अन्य प्रश्न के जवाब में प्रो त्रिपाठी ने बताया कि उनकी लड़की पारखी त्रिपाठी का विगत वर्ष 2024 में 99.5प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक कम्प्यूटर की कोर्स कर रही है। बताते चले प्रो उमाशंकर देवरिया जनपद के पिपरा मिश्र के ग्राम तेतरी हरदो के मूल निवासी है। अमेरिका के उक्त कालेज में चयन होने पर प्रो त्रिपाठी को प्राचार्य प्रो विनोद मोहन मिश्र, प्रो ज्ञान प्रकाश मंगलम, प्रो राजेश कुमार सिंह, डॉ जितेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ राजेश जायसवाल, डॉ दीपक कुमार, डॉ रामनवल, डॉ आशुतोष तिवारी, डॉ त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, कमलेश प्रसाद,बृजकिशोर दूबे बड़कू, अमित तिवारी आदि ने शुभकामनाएं दी।