पुलिस भर्ती : 60 अभ्यर्थियों का हुआ शारीरिक मापन
Kushinagar News - कुशीनगर पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया में 1760 अभ्यर्थियों का परीक्षण किया जाएगा। पहले दिन 61 महिला अभ्यर्थियों...

पडरौना, निज संवाददाता। पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरकि परीक्षण प्रक्रिया कुशीनगर पुलिस लाइन में शनिवार को तीसरे दिन जारी रहा। एक महीने तक चलने वाली इस प्रक्रिया में कुल 1760 अभ्यर्थियों के पत्रालियों की जांच व शारीरिक परीक्षण होना है। इसमें पहले 200 महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण चल रहा था। तीसरे दिन बुलाये गये 61 महिला अभ्यर्थियों में 60 ने पहुंच कर अपना अभिलेख व शारीरिक मानक का परीक्षण कराया। एएसपी रितेश कुमार सिंह की देखरेख में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से प्रक्रिया पूरी हुई।
एएसपी रितेश कुमार सिंह व सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत डीजीपी व डीजी पुलिस भर्ती के आदेश पर पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच मानदंड का निरीक्षण प्रक्रिया पिछले गुरूवार से निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए पूरे पुलिस लाइन परिसर में आधा दर्जन से अधिक डिजिटल सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
एक महीने तक चलने वाली प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है। इसमें पुलिस भर्ती के 1760 युवा शामिल हैं। पहले महिला अभ्यर्थियों के अखिलेखों की जांच हो रही है। उनके डाक्यूमेंट की जांच तथा शारीरिक नाप, हाइट आदि का परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने डीवी व पीएसटी करने के लिए गठित टीम को ब्रीफ करने के साथ भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। तिथिवार आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या चेक कर उसके अनुसार व्यवस्था करने के बारे संबंधित को निर्देश दिये। जांच करने वाले इंस्ट्रूमेंट्स को प्रमाणित कर सीलबन्द करने के लिए संबंधित को निर्देश दिये।
इसके अलावा अभ्यर्थियों को पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं अभ्यर्थियों के साथ आये हुए परिजनों को बैठने की व्यवस्था की गयी है। बताया कि टीमों में एक मजिस्ट्रेट मोहम्मद जफर, एक डॉक्टर व एक शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा कार्यदायी संस्था की तकनीकी टीम शामिल है। एक दिन में 60 से 75 अभ्यर्थियों के अभिलेख व अन्य मापदंड का परीक्षण किया जायेगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द भट्ट, प्रतिसार निरीक्षक रुपेश कुमार, पीआरओ भुपेंद्र दुबे आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।