Kushinagar Police Initiative Empowering Women and Ensuring Safety through Mission Shakti पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं में कराया सुरक्षा का एहसास, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Police Initiative Empowering Women and Ensuring Safety through Mission Shakti

पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं में कराया सुरक्षा का एहसास

Kushinagar News - कुशीनगर में एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं के लिए महिला सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के टिप्स दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 14 Sep 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं में कराया सुरक्षा का एहसास

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में जिले की छात्राओं में सुरक्षा का एहसास जगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एसएनटीडीएन पब्लिक इंटर कालेज में एसआई नेबुआ-नौरंगिया द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी को मिशन शक्ति व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। एसआई मनिंदर कुमार ने कहा कि यह अभियान उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को सुरक्षा का कवच के रूप में प्रस्तुत किया जाना है। आज देश व प्रदेश में महिलाओं के प्रति सरकार भी जागरूक है और बहन बेटियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वास तथा आत्म शक्ति का एहसास दिलाई जा रही है।

इस दौरान छात्राओं को स्कूल आने-जाने के दौरान सुरक्षा के टिप्स दिए गए। उन्हें बताया गया कि रास्ते में किसी तरह की परेशानी होने पर वे अपनी शिकायत पेटिका में डाल सकती हैं। पुलिस ने हर शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आपात स्थिति में छात्राएं सीधे पुलिस अधीक्षक या प्रभारी निरीक्षक से संपर्क कर सकती हैं। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक रविंद्र कुमार त्रिपाठी, आनंद गुप्ता प्रधानाचार्य, इंद्रजीत प्रजापति उप प्रधानाचार्य, महंती चौहान, अनिकेत पांडेय, संदीप पांडेय वंदना राय, सिद्धि चतुर्वेदी, बबीता कुशवाहा, वंदना कुशवाहा, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।