Kushinagar Police Crackdown on Cow Smuggling 44 Accused Summoned for Verification जमानत पर आये 44 पशु तस्करों को दी गयी हिदायत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Police Crackdown on Cow Smuggling 44 Accused Summoned for Verification

जमानत पर आये 44 पशु तस्करों को दी गयी हिदायत

Kushinagar News - कुशीनगर में गो तस्करी में संलिप्त 44 अभियुक्तों को पुलिस कार्यालय बुलाकर कड़े निर्देश दिए गए। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और गो-रक्षा के उद्देश्य से की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 19 Sep 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
जमानत पर आये 44 पशु तस्करों को दी गयी हिदायत

कुशीनगर। जनपद में पूर्व में गो तस्करी में संलिप्त जमानत पर आये अभियुक्तों के भौतिक सत्यापन अभियान के तहत कुल 44 अभियुक्तों को पुलिस कार्यालय पर बुलाकर कड़े निर्देश दिए गये। गो तस्करी में संलिप्त जमानत पर आये अभियुक्तों के भौतिक सत्यापन अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से गो तस्करी में पूर्व में संलिप्त, जमानत पर आये कुल 44 अभियुक्तों को पुलिस कार्यालय कुशीनगर में बुलाकर कड़े निर्देश दिये गये। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण, गो-रक्षा, जनपद में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई। जनपद कुशीनगर में गो तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप गो तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पूर्व में गो तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गतिविधियों पर निगरानी रखना और भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोकना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।