576 पशु तस्करों का हुआ सत्यापन, घर पर मिले पचास फीसदी
Kushinagar News - कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने गो-तस्करी से जुड़े 576 अपराधियों का सत्यापन किया। अभियान में 301 अपराधी घर पर, 204 बाहर और 16 जेल में मिले। 41 आरोपी फरार हैं और 2 की मृत्यु हो चुकी है।...

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने गुरूवार व शुक्रवार को रात्रि 10 बजे से सुबह 05.00 बजे तक पिछले पांच वर्षों में गो-तस्करी से सम्बन्धित कुल 576 अपराधियों के सत्यापन का एक विशेष अभियान चलाया गया। इसमें आधे से अधिक अपराधी घर पर मिले तथा दो अभियुक्तों की मौत हो चुकी है।
क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में सर्किल सदर के समस्त थानों के थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व बीट उपनिरीक्षक व बीट आरक्षी द्वारा सत्यापन किया गया, जिसमें 08 अभियुक्त जेल के अन्दर, 80 अभियुक्त बाहर, 86 अभियुक्त घर पर मौजूद मिले, 05 अभियुक्त फरार व 01 अभियुक्त का मृत्यु हो गई है। क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्किल कसया के समस्त थानों में चले अभियान में 01 अभियुक्त जेल के अन्दर, 12 अभियुक्त बाहर, 42 अभियुक्त घर पर मौजूद व 04 अभियुक्त फरार मिले। क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में सर्किल तमकुहीराज के समस्त थानों में चले अभियान में 07 अभियुक्त जेल के अन्दर, 97 अभियुक्त बाहर, 139 अभियुक्त घर पर व 31 अभियुक्त फरार तथा 01 अभियुक्त का मृत्यु हो गई है। क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में सर्किल खड्डा के समस्त थानों में 15 अभियुक्त बाहर, 34 अभियुक्त घर पर व 01 अभियुक्त फरार मिला। जनपद के समस्त थानों के सत्यापन में 16 अभियुक्त जेल के अन्दर, 204 अभियुक्त बाहर, 301 अभियुक्त घर पर, 41 अभियुक्त फरार व 02 अभियुक्त का मृत्यु हो गई है। 12 अभियुक्तों का सत्यापन शेष है। एसपी ने संबंधित को शत प्रतिशत सत्यापन कराने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।