पुलिस ने 24 घंटे में 64 वारंटियों को किया गिरफ्तार
Kushinagar News - कुशीनगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। 24 घंटे में कुल 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें विभिन्न थानों से गिरफ्तारियां शामिल हैं। इस कार्रवाई का...

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाई जा रही है। इस क्रम में 24 घंटे में जनपद की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये कुल 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें पडरौना कोतवाली में 8, थाना रविन्द्र नगरधूस में 3, थाना जटहां बाजार में 4, थाना कुबेरस्थान में 1, कोतवाली हाटा में 5, थाना कप्तानगंज में 3, थाना अहिरौली बाजार में 6, थाना कसया में 6, थाना पटहेरवा में 1, थाना तरयासुजान में 2, थाना तमकुहीराज में 1, थाना सेवरही में 1, थाना विशुनपुरा में 1, थाना खड्डा में 5, नेबुआ नौरंगिया में 7, थाना हनुमानगंज में 4, थाना रामकोला में 4, थाना चौराखास में 1, थाना बरवापट्टी में 2 समेत कुल 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




