नववर्ष मेले की तैयारी शुरू, जारी किया गया गाइडलाइन
Kushinagar News - कुशीनगर में नव वर्ष मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पुलिस और प्रशासन की बैठक हुई। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर मेले की व्यवस्था, सुरक्षा और स्वच्छता पर ध्यान देने का निर्णय लिया। विशेष रूप से...

कुशीनगर। कुशीनगर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष मेले को सकुशल सम्पन कराने के लिए पुलिस व प्रशासन की बैठक कुशीनगर लक्ष्मी पैलेस में हुई, जिसमें दुकानदार, मंदिर के संचालक एवं होटलों के प्रबंधक आदि शामिल रहे। निर्णय लिया गया कि गत वर्ष की भांति सभी के सहयोग से मेला सकुशल सम्पन होगा। एसडीएम पारितोष मिश्रा ने कहा कि वर्ष का 31 दिसंबर अंतिम दिन व 1 जनवरी प्रथम दिन होता है। इसलिए मेले को ऐसा संचालित किया जाना है कि पूरा वर्ष मंगल मय बीते। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय पुरातात्विक स्थल है इसलिए साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। क्योंकि मेले में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। वह यहां की अच्छी छवि लेकर जाएं। मेले में कोई नई परम्परा शुरू नहीं की जाएगी। उस दिन विदेशी पर्यटकों के वाहनों की सुविधा का विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि पार्किंग जोन, बैरिकेडिंग, मेला कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था पिछले वर्ष की तरह रहेगी। मेला क्षेत्र में वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे। शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त फोर्स रहेगी और महिला सुरक्षा के लिए अतिरिक्त महिला सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था रहेगी।
दुकानदारों को सलाह दिया कि वे अपनी दुकानें रास्ता छोड़कर लगावें ताकि भीड़ को कोई असुविधा न हो। झूले, वोटिंग आदि के लिए सुरक्षा संबंधी पूर्वानुमति लेना जरूरी है। कहा कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी जानी चाहिये। टीके राय, सचिन पाठक, अम्बिकेश त्रिपाठी आदि ने भी अपने सुझाव रखे। प्रबंधक वीरेंद्र तिवारी ने मेले का इतिहास बताते हुए सभी का स्वागत किया।
संचालन गाइड किरन सिंह ने किया। आभार ज्ञापन अभिनव कुमार त्रिपाठी ने किया। इस दौरान थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय, चौकी इंचार्ज गौरव शुक्ल, सुजीत पांडेय, कैप्टन वेद प्रकाश मिश्र, श्रवण तिवारी, रामनगीना, देवेंद्र पाठक, विवेक गोंड, अनुपम पाठक, अनिल शर्मा, ज्योति भूषण पांडेय, चंद्रभूषण मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।