मुसहरों का जब्त राजस्व अभिलेख जल्द रिलीज नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन : पप्पू पांडेय
Kushinagar News - कुशीनगर के मुसहर बस्ती में चौपाल का आयोजन किया गया, जहां मुसहरों ने राजस्व अभिलेखों को रिलीज करने और अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की। भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान...
कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के जंगल नाहर छपरा गांव के मुसहर बस्ती में चौपाल का आयोजन किया गया। इसमे मुसहरों का वर्षों से जब्त राजस्व अभिलेख को रिलीज करने के साथ ही मुसहरों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की गई। चौपाल का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने कहा अति शीघ्र इनके समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करने के साथ इनके समस्याओं को मुख्यमंत्री दरबार तक ले जायेंगे। भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जंगल नाहर छपरा में मुसहरों का राजस्व अभिलेख वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा जप्त किया गया है, जिससे इनका वरासत कार्य प्रभावित है।
इस समस्या से मुसहरों में आक्रोश बन गया है। उन्होंने कहा कि बैंक से लेकर कोई भी कार्य नहीं होने से भुखमरी जैसी स्थिति आ गई है। कृषि का काम करने वाला मुसहर अगर अभिलेखों में समय से दर्ज नहीं हो पाएगा तो उसका जीविकोपार्जन कैसे चलेगा। शीघ्र अभिलेख को रिलीज नहीं किया गया तो जिला पर व्यापक आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुसहर समाज को अनुसूचित जाति नहीं बल्कि अनुसूचित जनजाति हैं। कोल, भील, संथाल वाली श्रेणी में रहने वाले आदिवासी मुसहरों को प्रशासन की उपेक्षा के चलते अनुसूचित जाति में शमिल किया गया है, जो इनके हक पर आघात और कुठाराघात है। विलुप्त होती हुई मुसहर समाज को अनुसूचित जनजाति में जब शामिल किया जायेगा तो इनके मूलभूत उद्देश्य की पूर्ति होगी। प्रदेश सरकार द्वारा मुसहरों के लिए योजनाओं का विस्तार तो किया जा रहा, लेकिन वह केवल स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते कागजों तक ही सीमित रह जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन कैलाश मुसहर ने किया । इस दौरान राजकुमार, सुदामा मुसहर, सूर्यबली मुसहर,संकर मुसहर, रमेश,सुभावती, कोकिल, पताशी, फेंकनी, नवमी, नागिया, हरिबंश, रामावतार, संतोष, बदमिया, योगेन्द्र, इंदु आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




