Kushinagar Minister Reviews Government Schemes and Law Enforcement in Meeting बैठक से गायब एसई को नोटिस, बिजली विभाग की अलग से होगी समीक्षा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Minister Reviews Government Schemes and Law Enforcement in Meeting

बैठक से गायब एसई को नोटिस, बिजली विभाग की अलग से होगी समीक्षा

Kushinagar News - कुशीनगर में, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में योजनाओं, निर्माण कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को नोटिस जारी किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 8 May 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
बैठक से गायब एसई को नोटिस, बिजली विभाग की अलग से होगी समीक्षा

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद के प्रभारी मंत्री व यूपी के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, निर्माण कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने बैठक से गायब बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। डीएम से कहा कि बिजली विभाग की अलग से समीक्षा किया करें। हर माह जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों की बैठक कर संयुक्त रूप से लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान करें। इससे पहले मंत्री के पहुंचने पर पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑन ऑनर दिया गया।

समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, मनरेगा, नगर निकाय, निपुण भारत, ऑपरेशन कायाकल्प, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना(शहरी/ग्रामीण), महिला एवं बाल विकास, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पंचायत राज विभाग, विद्युत विभाग, कानून व्यवस्था, पर्यटन विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मत्स्य, पशुधन, दिव्यांग एवं वृद्धा पेंशन, सिंचाई एवं जल संसाधन व उद्योग विभाग आदि के विकास कार्यों तथा विभागीय जनकल्याणकारी संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। जल निगम के कार्यों की समीक्षा की गई। वर्तमान में विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में पूछ ताछ की गई। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में एकीकृत बागवानी विकास मिशन तथा पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरिगेशन कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उद्यान विभाग की समस्त योजनाओं जैसे एकीकृत कृषि बागवानी, पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना की विस्तृत जानकारी सांसद, समस्त विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगणों से साझा करें। फलों, सब्जियों के लिए मिलने वाले बीजों के अनुदान के बारे में सभी को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि शासन की विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अथक प्रयास करें। विनम्रता से समाज और विभाग में सामंजस्य बनाते हुए कार्य करें। विद्युत विभाग की समीक्षा दौरान विद्युत कनेक्शन के संबंध में चर्चा की गई। इस संबंध में एक्सईयन विद्युत को सभी विधायक गणों से मिलकर समस्या का समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक दौरान प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार के दिन समय एवं तिथि नीयत कर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के कार्यों की अलग से भी समीक्षा की जाए। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए। मंत्री ने कहा कि विधायक तथा सांसद निधि से प्रस्तावित कार्य ससमय शीघ्र पूर्ण कराए जाएं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों पर समान रूप से डॉक्टरों की नियुक्ति करें। गेहूं क्रय केंद्रों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में शिकायत आई है उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, ध्यान रहे कि गेहूं क्रय केंद्रों पर शिकायत न मिले। बरसात से पूर्व ड्रेनों की सफाई कराने के भी निर्देश दिए। जिन ड्रेनों की सफाई पिछले 3 वर्ष से की गयी है उसकी भी सूची एवं इस वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को दिए। अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा दौरान सम्पूर्ण जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा दी गई। मंत्री ने शासन की मंशानुरूप आगे की कार्यवाहियां करने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुगम बनाने के दृष्टिकोण से कार्य करने तरह सड़क सुरक्षा के उपायों के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके निर्देशानुसार सभी योजना के क्रियान्वयन में तेजी ला कर पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराया जायेगा। आश्वस्त किया की उनके निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।