Kushinagar Launches Plastic-Free Campaign Under Swachh Bharat Mission प्लास्टिक मुक्त अभियान: पांच पटरी दुकानदारों पर लगा जुर्माना, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Launches Plastic-Free Campaign Under Swachh Bharat Mission

प्लास्टिक मुक्त अभियान: पांच पटरी दुकानदारों पर लगा जुर्माना

Kushinagar News - कुशीनगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त अभियान जारी है। नगर पालिका हाटा के ईओ मनोज यादव के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पांच पटरी दुकानदारों पर नौ सौ रुपये का चालान काटा गया। अभियान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 29 Dec 2024 10:46 AM
share Share
Follow Us on
प्लास्टिक मुक्त अभियान: पांच पटरी दुकानदारों पर लगा जुर्माना

कुशीनगर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर नगर पालिका हाटा के ईओ मनोज यादव के नेतृत्व में दूसरे दिन भी प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया। वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करते पाये गये पांच पटरी दुकानदारों से नव सौ रुपए का चालान काटा गया। शनिवार को नगर में साप्ताहिक बंदी के चलते यह अभियान फल व पटरी दुकानदारों के लिये भारी पड़ा अभियान में यही लक्ष्य पर रहे। नपा के अवर अभियंता मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में नगर में चलाये जा रहे प्लास्टिक मुक्त साप्ताहिक अभियान के तहत दुसरे दिन भी जारी रहा। जांच के दौरान कुछ दुकानों पर प्लास्टिक का पन्नी और गिलास मिला। नगर में पांच पटरी दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक का पन्नी मिलने पर उनका नौ सौ रुपये का चालान काटा गया। इस दौरान रमाशंकर गुप्त, ठाकुर सिंह,अजय राव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।