सिंचाई विभाग ने नगर पंचायत को लिखा पत्र, नहरों में न गिरएं गंदा पानी
Kushinagar News - कुशीनगर के सिंचाई खण्ड द्वितीय ने फाजिलनगर नगर पंचायत को पत्र लिखकर नालियों से गिरने वाले गंदे पानी पर आपत्ति जताई है। सहायक अभियंता ने बताया कि पानी गिरने से नहरों में सिल्ट भर रही है, जिससे जल...

कुशीनगर। सिंचाई खण्ड द्वितीय कुशीनगर ने फाजिलनगर नगर पंचायत को पत्र लिखकर नगर पंचायत से निकलने वाले गंदे पानी को नहरों में गिराए जाने पर आपत्ति जताते हुए हुए तत्काल उस पर रोक लगाने की मांग की है।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को लिखे पत्र में सिंचाई खण्ड द्वितीय के सहायक अभियंता तृतीय रामायण पाण्डेय ने बताया है कि नगर पंचायत द्वारा कस्बे के जलनिकासी के लिए बने नालियों को सठियांव माइनर में गिरा दिया गया है, जिससे नहर में सिल्ट भर जाने से नहरों में हेड से टेल तक पानी पहुंचाने में विभाग को काफी समस्या उठानी पड़ रही है। लिखा है कि कस्बे का गंदा पानी नहर में गिरने से कचड़ा बढ़ जा रहा है, जिससे नहर को साफ कराने विभाग को काफी परेशानी हो रही है। इस लिए नगर पंचायत क्षेत्र में कहीं भी अगर जलनिकासी के बने नाले का पानी अगर किसी भी नहर में गिरता है तो उसे तत्काल बन्द कराने का कार्य करें। इस सम्बंध में नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जहां की शिकायत सिंचाई विभाग ने किया है। जलनिकासी के नाले का नहीं, बल्कि वहां केवल बारिश का पानी जाता है। सिंचाई विभाग ने शिकायत किया है, तो उसे बन्द कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।