Kushinagar GST Department Investigates Fake Officer Fraud Case मामला सामने आने पर सक्रिय हुआ जिले का जीएसटी विभाग, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar GST Department Investigates Fake Officer Fraud Case

मामला सामने आने पर सक्रिय हुआ जिले का जीएसटी विभाग

Kushinagar News - कुशीनगर में फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर माल गायब करने का मामला सामने आया है। जीएसटी विभाग ने पुलिस को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। ट्रक और माल के कागजात की जांच की जाएगी। यदि कागजात में गड़बड़ी मिली तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 25 March 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
मामला सामने आने पर सक्रिय हुआ जिले का जीएसटी विभाग

कुशीनगर। फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर माल गायब करने का मामला सामने आने के बाद कुशीनगर जीएसटी विभाग सक्रिय हो गया है। असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी मोबाइल ने पुलिस को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी मांगते हुये कार्रवाई के दौरान बरामद कागजात मांगा है। ट्रक सहित माल के वैध काजगात न होने पर विभाग पूरे मामले की जांच कर जुर्माना सहित टैक्स वसूली की विभागीय कार्रवाई करेगा। संदीप कुमार असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी मोबाइल कुशीनगर ने बताया कि ट्रक से स्क्रैप गायब होने के मामले में कुशीनगर के जीएसटी विभाग को किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी। सोमवार को हिन्दुस्तान अखबार के खबर की खबर का संज्ञान लेकर कसया थानाध्यक्ष व सीओ कसया को पत्र लिखकर पुलिस द्वारा उस मामले में की गई कार्रवाई तथा ट्रक व माल से संबंधित कागजात की डिमांड की गई है। पुलिस से प्रपत्र मिलने पर ट्रक व माल के कागजात की जांच की जायेगी। कागजात में गड़बड़ी मिलती है तो जुर्माने के साथ टैक्स की वसूली समेत विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।