उम्मीदें-2025 : नये साल में बॉ की शतप्रतिशत बेटियां करेंगी विज्ञान की पढाई
Kushinagar News - कुशीनगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 1400 गरीब बेटियों को नये साल में विज्ञान की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। सभी बेटियों को इंटरमीडिएट तक निःशुल्क शिक्षा और आवास मिलेगा। हॉस्टल निर्माण...

कुशीनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली 1400 गरीब बेटियां नये साल में विज्ञान की पढाई कर डॉक्टर बनने की उड़ान भरेंगी। कस्तूरबा की बेटियों को एक छत के नीचे इंटरमीडिएट तक की शिक्षा आवास के साथ शतप्रतिशत निःशुल्क प्राप्त होगी। जिले के 14 ब्लॉक में बनने वाला हॉस्टल में 10 का काम पूरा हो गया है। चार ब्लॉकों में हॉस्टल का काम निर्माणाधीन है। वहीं तीन ब्लॉकों में एकेडमिक बिल्डिंग बनने के साथ हॉस्टल बनने हैं। इनमें दो जगहों पर बनकर तैयार हो गया तथा एक में हॉस्टल का काम पूरा होने के साथ एकेडमिक बिल्डिंग का कार्य चल रहा है। तीन ब्लॉकों की बेटियां खुद के स्कूल तथा 11 ब्लॉक की बेटियां हॉस्टल में रह कर समीप के एडेड स्कूल में पढ़ेंगी। उनके लिए वाहन की व्यवस्था की जायेगी। सभी कस्तूरबा विद्यालयों के उच्चीकृत होने से गरीब तबके की बेटियों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्राप्त होगी।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2004 में गरीब बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थापना हुई। कुशीनगर में 2006-07 में विशुनपुरा, सेवरही, खड्डा व रामकोला में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का संचालन शुरू हुआ। वर्ष 2011 में सभी जनपदों के प्रत्येक ब्लॉक में बॉ का संचालन शुरू हुआ।
जिले के 14 ब्लॉकों में संचालित कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक तीन कक्षाओं में 100-100 बालिकाओं का नामांकन होता है। उन्हें निःशुल्क शिक्षा के साथ आवासीय सुविधा और सभी प्रकार के योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इन्हें पढ़ाने के लिए फूल टाइम व पार्ट टाइप टीचर, लेखाकार, चौकीदार आदि की तैनाती होती है। सर्व शिक्षा अभियान से जगह अब समग्र शिक्षा अभियान में विभाग तब्दील हो गया है। समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना कार्यालय के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर सभी कस्तूरबा विद्यालयों को इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत किया गया है।
जिले के दुदही, नेबुआ नौरंगिया व पडरौना कस्तूरबा विद्यालय परिसर में एकेडमिक बिल्डिंग के साथ हॉस्टल का निर्माण होना है। प्रत्येक विद्यालय में बिल्डिंग व हॉस्टल निर्माण के लिए 3.15 करोड़ जारी किया गया। इसके अलावा 11 अन्य कस्तूरबा विद्यालयों में सिर्फ हॉस्टल बनाने के लिए बजट जारी हुआ। प्रत्येक विद्यालय के हॉस्टल निर्माण के लिए 1.77 करोड़ रुपये जारी किया गया। दुदही व पडरौना में एकेडमिक बिल्डिंग के साथ हॉस्टल बनकर तैयार हो गया है तथा बेटियों का नामांकन भी हुआ है। नेबुआ नौरंगिया में हॉस्टल बन गया है। एकेडमिक बिल्डिंग जमीन विलंब से मिलने के कारण बिल्डिंग निर्माणाधीन है। 11 ब्लॉक में छह में हॉस्टल बन गया है।
इन तमकुही, कसया, हाटा, सुकरौली, मोतीचक, नौरंगिया में बेटियों का नामांकन भी आंशिक हुआ है। चार ब्लॉक फाजिलनगर, विशुनपुरा, सेवरही, कप्तानगंज में हॉस्टल निर्माणाधीन है तथा रामकोला भी जमीन के अभाव में पेंडिंग में है। अब तक 8 ब्लॉक में मामूली बेटियों का नामांकन हुआ है। नये साल में यह भवन हैंडओवर होंगे तथा सभी कस्तूरबा विद्यालय उच्चीकृत होने से 100-100 गरीब बेटियों का कक्षा नौ में नामांकन होगा। इन बेटियों को विज्ञान विषय की तालिम देकर डॉक्टर बनाने का विभाग कार्य करेगा। तीन ब्लॉक में बेटियां खुद के स्कूल में पढाई करेंगी तथा अन्य जगहों पर उनका नामांकन समीप के स्कूल में किया जायेगा।
बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने कहा, जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को उच्चीकृत कर दिया गया है। अधिकांश जगहों पर बिल्डिंग बनकर तैयार हो गये हैं। तीन ब्लॉक में एकेडमिक के साथ हॉस्टल बने हैं। इसके अलावा सभी जगहों पर हॉस्टल बनने है। एकेडमिक बिल्डिंग वाले ब्लॉक को छोड़ अन्य ब्लॉक के छात्राओं को स्कूल वाहन की व्यवस्था कर समीप के एडेड स्कूल में नामांकन कराया जायेगा। नामांकिन छात्राओं को विज्ञान की पढाई कराकर मेडिकल क्षेत्र में बेहतर बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
डेस्क बेंच के लिए जारी हुआ तीन-तीन लाख
राज्य परियाजना कार्यालय लखनऊ से प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय के लिए तीन-तीन लाख रूपये डेस्क बेंच के साथ लकड़ी का सामान की खरीदारी के लिए जारी हुआ था। इससे विभाग ने नये बने भवनों में इन सामानों की खरीदारी कर सेट कराया है। नये सत्र के पहले विभाग हर हाल में सभी व्यवस्थाओं को पूरा करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।