यूपी बोर्ड : चार केंद्रों पर कल से शुरू होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
Kushinagar News - कुशीनगर। जिले के चार मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च

कुशीनगर। जिले के चार मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से प्रारंभ होगा। दो केंद्रों पर हाईस्कूल व दो केंद्रों पर इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक के साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कापियों की जांच होगी। डीआईओएस ने सभी केंद्रों का भ्रमण कर जिम्मेदारों से मूल्यांकन की तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जिले में 22 राजकीय, 55 एडेड समेत कुल 361 माध्यमिक विद्यालय विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में पंजीकृत 1.14 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा जिले के 155 परीक्षा केंद्रों पर पिछले 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई है। बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं मुख्य संकलन केंद्र से बोर्ड तक पहुंच गई हैं। बुधवार से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। इसकी तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के लिए जिले के उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना, बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर, श्रीगांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज हाटा व नवजीवन इंटरमीडिएट कॉलेज पटहेरवा मूल्यांकन केंद्र पर डीआईओएस ने पहुंचकर उपनियंत्रकों के साथ परीक्षकों को उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बारे में जानकारी ली। उपप्रधान प्रशिक्षकों एवं परीक्षकों के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के कापियों का मूल्यांकन परीक्षक पूरी जिम्मेदारी एवं निष्ठा से करेंगे। शासन की मंशा है कि किसी भी परीक्षार्थी का अहित मूल्यांकन के कारण न हो। समय एवं पारदर्शिता के साथ मूल्यांकन पूरा किया जाये। मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होकर आगामी 2 अप्रैल तक चलेगा। जिले को 5,86,661 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए एलाट हुई हैं। उप्र प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डा. देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि मूल्यांकन पर बच्चों का भविष्य निर्भर रहता है। अतः सावधानी अपेक्षित है।
------
इस केंद्र को इतना एलाट हुई कॉपियां
नवजीवन इंटरमीडिएट कॉलेज पटहेरवा के पर्यवेक्षक राजीव कुमार मल्ल ने बताया कि केंद्र को 1,53,993 कॉपियां एलाट हैं। इनके मूल्यांकन के लिए 81 डीएचई व 788 परीक्षक तैनात किये गये हैं। श्रीगांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज हाटा के पर्यवेक्षक विकास मणि त्रिपाठी व उपनियंत्रक नागेश्वर मणि त्रिपाठी ने बताया कि मूल्यांन केंद्र को 16,16,41 कॉपियां एलाट हैं। इनके मूल्यांकन के लिए 70 डीएचसी व 702 परीक्षक तैनात किये गये हैं। बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर के पर्यवेक्षक डॉ. भूपेद्र कुमार मिश्रा व प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय ने बताया कि केंद्र को एलाट हुये 1,49,884 कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 48 डीएचसी व 464 परीक्षक को तैनात किया गया है। उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना के पर्यवेक्षक विजय कुमार राय व प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने बताया कि केंद्र को एलाट हुये 1,21,143 कापियों के मूल्यांकन के लिए 47 डीएचई व 435 परीक्षक को तैनात किया गया है। हाटा व पटहेरवा में हाईस्कूल व कुशीनगर व पडरौना में इंटरमीडिएट के कॉपियों का मूल्यांकन होगा।
-------
जिले में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए चार केंद्र बने हैं। कापियों का मूल्यांकन पर्यवेक्षक व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 19 मार्च से शुरू होकर आगामी 2 अप्रैल तक चलेंगी। हाईस्कूल की 3,15,634 तथा इंटरमीडिएट की 2,71,027 को मिलाकर कुल 5,86,661 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं। इनके मूल्यांकन में 246 डीएचसी व 2,389 परीक्षक को तैनात किये गये हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
श्रवण कुमार गुप्ता, मूल्यांकन नियंत्रक व डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।