Kushinagar DM Urges Awareness on Snake Bites Key Safety Tips and Government Aid सर्पदंश पर इलाज ही बचा सकता है जान, झाड़-फूंक से बचें : डीएम , Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar DM Urges Awareness on Snake Bites Key Safety Tips and Government Aid

सर्पदंश पर इलाज ही बचा सकता है जान, झाड़-फूंक से बचें : डीएम

Kushinagar News - कुशीनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने सर्पदंश से डरने के बजाय जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि 70-80% सांप विषहीन होते हैं। सर्पदंश पर सरकारी सहायता राशि और प्राथमिक उपचार के उपायों की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 5 Sep 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
सर्पदंश पर इलाज ही बचा सकता है जान, झाड़-फूंक से बचें : डीएम

कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जनपदवासियों से अपील की है कि सर्पदंश से डरने के बजाय सतर्क और जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मौतें अज्ञानता, झाड़-फूंक पर भरोसा और समय से अस्पताल न पहुंचने के कारण होती हैं, जबकि लगभग 70 से 80 फीसदी सांप विषहीन होते हैं। उन्होंने कहा कि घर के आसपास सफाई रखें, चूहों और मुर्गी के चूजों को दूर रखें, सांप दिखने पर शांत रहकर धीरे-धीरे पीछे हट जायें। पकड़ने या मारने की कोशिश न करें। एडीएम वैभव मिश्रा ने बताया कि सर्पदंश से मृत्यु पर ₹4 लाख, आंशिक विकलांगता पर ₹74 हजार और गंभीर विकलांगता पर ₹2.50 लाख की सहायता राशि राज्य सरकार देती है।

पशुओं की मौत पर भी श्रेणीवार मुआवजा तय है। उन्होंने सलाह दी कि सांप के काटने पर घाव को साबुन-पानी से धोएं, सर्पदंश वाले अंग को हृदय से नीचे रखें, मरीज को शांत कर तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाएं। बर्फ, गर्म पानी, चीरा, टुर्निकेट या झाड़-फूंक से बचें। किसी भी मदद के लिए एम्बुलेंस-108, पुलिस-100/112 पर संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।