Kushinagar DM Reviews Construction Projects Over 50 Lakh Warns Against Delays निर्माण कार्यों में लापरवाही पर डीएम सख्त, यूपीआरएनएसएस के खिलाफ लिखा पत्र, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar DM Reviews Construction Projects Over 50 Lakh Warns Against Delays

निर्माण कार्यों में लापरवाही पर डीएम सख्त, यूपीआरएनएसएस के खिलाफ लिखा पत्र

Kushinagar News - कुशीनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लापरवाही और देरी के लिए यूपीआरएनएसएस के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। कई महत्वपूर्ण कार्य समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 4 Oct 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
निर्माण कार्यों में लापरवाही पर डीएम सख्त, यूपीआरएनएसएस के खिलाफ लिखा पत्र

कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जिले में चल रहे 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की पूर्व में समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों में देरी और लापरवाही पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। डीएम ने यूपीआरएनएसएस, निर्माण प्रखंड गोरखपुर की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए संस्था के खिलाफ लखनऊ स्थित प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर प्रभावी कार्रवाई की संस्तुति की है। डीएम ने पिछली समीक्षा बैठक में पाया कि 50 लाख से अधिक लागत वाले कई महत्वपूर्ण कार्य समय सीमा समाप्त होने के बावजूद पूरे नहीं किए गए हैं। इतना ही नहीं संस्था ने न तो कार्य पूरा किया और न ही समय सीमा संशोधित कराई, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है।

डीएम ने बताया कि पडरौना बस स्टेशन के जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण का कार्य 31 अक्टूबर 2024 तक पूरा होना था, लेकिन अब तक केवल 82 प्रतिशत ही प्रगति हो पाई है। इसी तरह रविन्द्रनगर धुस स्थित लार्ड बुद्धा पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य 6 मार्च 2025 तक पूरा होना था, जिसकी प्रगति मात्र 62 प्रतिशत है। वहीं, जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में बाल तैराकी ताल का निर्माण 14 सितंबर 2025 तक होना था, परंतु अभी तक 88 प्रतिशत ही काम हुआ है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि अधिशासी अभियंता द्वारा कार्यों के प्रति कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही है, जो विभागीय जिम्मेदारी के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।