Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar DM Releases January to June Tehsil Day Schedule

डीएम ने जारी किया सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का रोस्टर

Kushinagar News - कुशीनगर के डीएम विशाल भारद्वाज ने जनवरी से जून तक के सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर जारी किया है। यह दिवस हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगे। डीएम और एडीएम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 26 Dec 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने जारी किया सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का रोस्टर

कुशीनगर। तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिये जनवरी से जून तक का रोस्टर डीएम विशाल भारद्वाज ने जारी कर दिया है। तहसील दिवस प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगे।

जारी रोस्टर के अनुसार डीएम व एडीएम द्वारा आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। शेष तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार डीएम की अध्यक्षता में 4 जनवरी को पडरौना में, 18 जनवरी को हाटा में आयोजित होगा। 1 फरवरी को कसया में, 15 फरवरी को कप्तानगंज में तथा 1 मार्च को तमकुहीराज, 15 मार्च को खड्डा और 5 अप्रैल को पडरौना में, 19 अप्रैल को हाटा में आयोजित किया जायेगा। वहीं 3 मई को कसया में, 17 मई को कप्तानगंज में और 7 जून को तमकुहीराज तथा 21 जून को खडडा में आयोजित की जाएगी। इसी तरह एडीएम की अध्यक्षता में 4 जनवरी को कप्तानगंज में, 18 जनवरी को कसया व 1 फरवरी को तमकुहीराज और 15 फरवरी को खड्डा आयोजित होगा। इसके अलावा 1 मार्च पडरौना, 15 मार्च हाटा व 5 अप्रैल को कप्तानगंज, 19 अप्रैल कसया तथा 3 मई तमकुहीराज, 17 मई को खड्डा और 7 जून पडरौना, 21 जून को हाटा में आयोजित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि निर्धारित तहसील दिवस की तिथि को यदि कोई सार्वजनिक अवकाश पडता है तो उस तिथि का तहसील दिवस अगले कार्य दिवस में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार सभी जनपदीय अधिकारी समय से तहसील दिवस में उपस्थित होकर जन सुनवाई तथा शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करेंगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें