नव वर्ष के भीड़ को देखते हुये नामित हुये मजिस्ट्रेट
Kushinagar News - कुशीनगर में नव वर्ष पर महापरिनिर्वाण बौद्ध स्थल पर गोरखपुर, देवरिया और बिहार से भारी भीड़ आने की संभावना है। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति...
कुशीनगर। प्रभारी डीएम व सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने बताया कि नव वर्ष पर प्रसिद्ध महापरिनिर्वाण बौद्ध स्थल क्षेत्र में गोरखपुर, देवरिया व पड़ोसी प्रान्त बिहार प्रांत से काफी भीड़ आती है। जनपद के अन्य तहसीलों, थाना क्षेत्रों में नववर्ष पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए उक्त स्थल पर सकुशल शांति एवं कानून व्यवस्था रखने को लेकर सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एडीएम वैभव मिश्रा व एडीएम न्यायिक प्रेम कुमार राय नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पूरे जिले में 9 सेक्टर में विभाजित करते हुए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में संबंधित एसडीएम नामित किये गए हैं। 2 रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट व 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किये गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लेंगे कि जहां भीड़-भाड़ है, वहां कोई विवाद तो नहीं है। संबंधित एसडीएम व थाना प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर वस्तु स्थिति से भी अवगत कराएंगे। इसके अलावा यह नव वर्ष के अवसर पर कोई नई परंपरा मान्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी इस दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।