Kushinagar Biogas Plant Construction Delayed 49 Lakh Budget Approved तय सीमा के एक वर्ष बाद भी तैयार नहीं हुआ गोबर गैस प्लांट, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Biogas Plant Construction Delayed 49 Lakh Budget Approved

तय सीमा के एक वर्ष बाद भी तैयार नहीं हुआ गोबर गैस प्लांट

Kushinagar News - कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र में गोबर गैस प्लांट का निर्माण 49 लाख के बजट से शुरू हुआ था, लेकिन निर्धारित समय 15 दिसंबर 2023 तक पूरा नहीं हो सका। कार्यदाई संस्था आनंद बायोटेक ने एक वर्ष बाद भी केवल 80...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 28 Dec 2024 09:23 AM
share Share
Follow Us on
तय सीमा के एक वर्ष बाद भी तैयार नहीं हुआ गोबर गैस प्लांट

कुशीनगर। खड्डा के कोपजंगल स्थित पशु आश्रय केंद्र में वर्ष 2023 में 49 लाख का बजट स्वीकृत कर गोबर गैस प्लांट का निर्माण शुरु किया गया। शासन के निर्देशानुसार 15 दिसंबर वर्ष 2023 तक इसका निर्माण पूरा कर हैंडओवर कराना था, लेकिन कार्यदाई संस्था एक वर्ष बाद भी गोबर गैस प्लांट का निर्माण पूरा नहीं करा सकी है। यह हालत तब है जब इसको लेकर विभाग द्वारा कई बार नोटिस भी जारी किया गया पर इस संस्था पर कोई असर तक नहीं हुआ।

खड्डा के कोपजंगल में स्थित पशु आश्रय केंद्र में 49 लाख की लागत से गोबर गैस प्लांट का निर्माण तय सीमा बीतने के दो महीने बाद तक नहीं हो सका है। शासन ने निर्माण पूरा कराने के लिये 15 दिसबंर तक का समय का निर्धारित किया था। लेकिन अब तक 80 प्रतिशत ही काम पूरा कराया जा सका है। यह हाल तब है जब पंचायतीराज विभाग द्वारा कार्य पूरा कराने के लिये कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके अलावा देरी होने पर सीडीओ की ओर से भी भुगतान में कटौती करने का आदेश भी जारी किया गया था। लेकिन लखनऊ की आनंद बायोटेक नामक कार्यदायी संस्था पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। लगातार प्रत्र व नोटिस के बाद भी संस्था के तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर कार्रवाई के लिए विभाग ने उच्चाधिकारियों के अलावा लखनऊ स्थित कार्यलय में भी पत्र भेजा है।

---------कोट----------

गोबर गैस प्लांट 15 दिसंबर वर्ष 2023 में ही तैयार कर हैंडओवर करने का कार्यदाई संस्था को शानन की ओर से आदेशित किया गया था। लेकिन संस्था द्वारा एक समयसीमा से एक वर्ष अधिक होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। शासन की ओर से लखनऊ की आनंदबायो टेक नामक संस्था को निर्माण कराने के लिये टेंडर दिया गया। निर्माण कार्य में देरी होने को लेकर उच्चाधिकारियों के अलावा लखनऊ स्थित कार्यलय में भी पत्र भेजा जा चुका है।

आलोक कुमार प्रियदर्शी - डीपीआरओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।