Krishna Dubey Murder Case Principal Suspended After Student s Death in Kushinagar प्रधानाचार्य को प्रबंधक की संस्तुति पर डीआईओएस ने किया निलंबित, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKrishna Dubey Murder Case Principal Suspended After Student s Death in Kushinagar

प्रधानाचार्य को प्रबंधक की संस्तुति पर डीआईओएस ने किया निलंबित

Kushinagar News - कुशीनगर के हाटा मुजहना रहीम में संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला के छात्र कृष्णा दुबे की हत्या के मामले में प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया है। छात्र की गला दबाकर हत्या की गई थी और इसे आत्महत्या करार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 15 Sep 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानाचार्य को प्रबंधक की संस्तुति पर डीआईओएस ने किया निलंबित

कुशीनगर। हाटा मुजहना रहीम स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला के आवासीय छात्र कृष्णा दुबे की हत्या के मामले में डीआईओएस ने प्रबंधक की संस्तुति पर प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है। वहीं प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पिछले गुरूवार की रात में संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला के छात्रावास में रहने वाले छात्र कृष्णा दुबे पुत्र धनंजय धनंजय दुबे निवासी रामपुर दुबे थाना महुआडीह देवरिया की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी तथा उसके शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या करार देने का प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चार लोगों पर केस दर्ज कर तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस मामले में डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता लगातार दो दिन मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया था तथा प्रबंधक चंदेश्वर पांडेय को पत्र जारी कर प्रधानाचार्य को निलंबित करने का आदेश दिया था। डीआईओएस ने प्रबंधक को नोटिस जारी कर विद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानाचार्य के आवास के बारे में कारण पूछा है। डीआईओएस ने प्रबंधक की संस्तुति पर प्रधानाचार्य अवधेश दुबे को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रबंधक की संस्तुति पर प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ शिक्षक गोदेनाथ तिवारी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया गया है। विद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानाचार्य के आवास के बारे में नोटिस जारी कर प्रबंधक से जवाब मांगा गया है। पूरे मामले में एक कमेटी गठित कर जांच कराई जायेगी तथा जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ सख्र्त कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।