दो सौ हेक्टेयर में धान 80 हेक्टेयर में अरहर का होगा प्रदर्शन
Kushinagar News - देवरिया में खरीफ सीजन में 200 हेक्टेयर में धान और 80 हेक्टेयर में अरहर का प्रदर्शन होगा। किसानों को मुफ्त बीज, कीटनाशक और अन्य कृषि सामग्री दी जाएगी। 10 विकास खण्डों में 10-10 हेक्टेयर में फसल पद्धति...

देवरिया, निज संवाददाता। खरीफ सीजन में जिले में 200 हेक्टेयर में धान और 80 हेक्टेयर में अरहर का प्रदर्शन होगा। इसमें किसानों को मुफ्त बीज और कीटनाशक दिया जायेगा। 10 ब्लॉकों में 10-10 हेक्टेयर में फसल पद्धति आधारित प्रदर्शन होगा। इसमें खरीफ में धान और रवि में चयनित किसान मसूर का प्रदर्शन करेंगे। फसल आधारित प्रदर्शन में किसानों को 40 किलो ढैचा और 30 किलो धान का बीज दिया जाएगा। एनएफएसएनएम में 100 और आईसीडीपी में 100 हेक्टेयर धान का प्रदर्शन होगा। खरीफ में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा न्यूट्रिशियन मिशन के तहत जिले में फसल पद्धति आधारित 100 हेक्टेयर में धान का प्रदर्शन होगा।
यह प्रदर्शन 10 विकास खण्डों में 10-10 हेक्टेयर में होगा। चयनित किसान खरीफ में धान का तथा रबी सीजन में मसूर का प्रदर्शन करेंगे। किसानों को मुफ्त बीज, कीटनाशक, खरपवार नाशी, बायो एजेंट तथा जिप्सम दिया जायेगा। प्रदर्शन वाले गांवों में फील्ड डे में किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार लेने का तरीका बताया जायेगा। किसानों को पहले खेत में हरी खाद को प्रति हेक्टेयर 40 किलो ढ़ैचा तथा प्रदर्शन को 30 किलो धान का मुफ्त बीज दिया जायेगा। प्रदर्शन को रूद्रपुर, सलेमपुर, लार, भटनी, बरहज, भाटपाररानी, तरकुलवा, पथरदेवा, बनकटा, देसही देवरिया विकास खण्डों का चयन हुआ है। आईसीडीपी योजना में 100 हेक्टेयर में धान का प्रदर्शन होगा। इसमें भी किसानों को मुफ्त बीज व कीटनाशक दिया जायेगा। इसके लिए गौरी बाजार, देवरिया सदर, भलुअनी, बरहज विकास खण्ड का चयन किया गया है। बरहज में सीधी बुवाई तथा तीन अन्य ब्लाकों में लाइन से धान का प्रदर्शन होगा। खरीफ में 80 हेक्टेयर में होगा अरहर का प्रदर्शन खरीफ में 80 हेक्टेयर में अरहर का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इसमें प्रति हेक्टेयर किसानों को 15 किलो मुफ्त बीज दिया जायेगा। किसानों को बीज के अलावा कृषि रक्षा रसायन आदि का किट भी दिया जायेगा। प्रदर्शन के लिए 12 कुंतल अरहर का बीज मंगाया गया है। किसानों को प्रदर्शन के अलावा 50 फीसदी अनुदान पर भी अरहर का बीज दिया जायेगा। प्रदर्शन व अनुदान को मिलाकर कुल 42 कुंतल अरहर बीज आया है। कोट---- दो योजनाओं में 200 हेक्टेयर में धान का प्रदर्शन को विकास खण्डों का चयन कर लिया गया है। 80 हेक्टेयर में अरहर का भी प्रदर्शन कराया जायेगा। इसके लिए किसानों का चयन कर उन्हे मुफ्त बीज उपलब्ध कराया जायेगा। दिग्विजय नाथ सिंह, जिला सलाहकार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा न्यूट्रिशियन मिशन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।