Karni Sena Meeting in Kushinagar Focus on Strengthening Organization and Social Rights करणी सेना के ब्लॉक कार्यकारणी का हुआ गठन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKarni Sena Meeting in Kushinagar Focus on Strengthening Organization and Social Rights

करणी सेना के ब्लॉक कार्यकारणी का हुआ गठन

Kushinagar News - कुशीनगर के फाजिलनगर ब्लॉक के सुमही गांव में करणी सेना की बैठक आयोजित की गई। इसमें संगठन के विस्तार और मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह राजपूत ने समाज के हक की रक्षा के लिए एकजुटता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 15 Sep 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
करणी सेना के ब्लॉक कार्यकारणी का हुआ गठन

कुशीनगर। फाजिलनगर ब्लॉक के सुमही गांव में करणी सेना के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें संगठन के विस्तार और मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह राजपूत ने कहा कि करणी सेना समाज के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है। संगठन की ताकत एकजुटता में है और सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला संरक्षक अभय सिंह अंकुर ने कहा कि युवाओं को जोड़ने से संगठन और अधिक सशक्त होगा। यह संगठन केवल सामाजिक मुद्दों पर ही नहीं, बल्कि शिक्षा, रोजगार और समाज के उत्थान के लिए भी कार्यरत है।

बैठक में करणी सेना की ब्लॉक इकाई का गठन किया गया, जिसमें प्रिंस सिंह को अध्यक्ष व प्रियांशु सिंह राजपूत को महामंत्री तथा कार्यकारणी का गठन किया गया। संचालन शिक्षक विजय राव ने किया। इस दौरान झुनेंद्र सिंह, विपुल सिंह, प्रद्युम्न कुंवर, अभय प्रताप राव, लालबाबू, गुजरेश्वर राव, अमरेश सिंह, अमन राव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।