दरवाजे पर खड़ी कार से गहने और नगदी चोरी
कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा ओझा टोला निवासी एक व्यक्ति के दरवाजे...

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा ओझा टोला निवासी एक व्यक्ति के दरवाजे पर खड़ी दो गाड़ियों में से लग्जरी कार का शीशा तोड़कर चोरी नगदी व गहने की चोरी की गई है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद मौके पर सीओ पहुंचे और जांच पड़ताल की। रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा निवासी मनोज ओझा लक्ष्मीगंज भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष हैं। उनके घर छठ पर्व पर कार्यक्रम आयोजित था। रविवार की रात कार्यक्रम में शामिल होने उनके मित्र सुनील चंद गोरखपुर से लग्जरी गाड़ी से आये थे। सोमवार की देर शाम दी गई तहरीर में भाजपा नेता ने बताया है कि रात में खाना खाने के बाद सब लोग सोने चले गए। सुनील चंद व मेरी गाड़ी दरवाजे पर अगल-बगल खड़ी थी। रात में किसी ने लग्जरी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे नगदी व कुछ जेवरात गायब कर दिए। तहरीर मिलने पर एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह तथा सीओ खड्डा संदीप कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। सीओ खड्डा संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि गाड़ी का शीशा टूटा है। मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
