Interstate Liquor Smuggler Arrested with 5 Cases of Illegal English Liquor Worth 3 27 500 in Padrauna कार में छिपा कर अवैध शराब ले जा रहा अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsInterstate Liquor Smuggler Arrested with 5 Cases of Illegal English Liquor Worth 3 27 500 in Padrauna

कार में छिपा कर अवैध शराब ले जा रहा अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Kushinagar News - पडरौना में हनुमानगंज थाने की पुलिस ने 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर रामबाबू यादव को गिरफ्तार किया। यह शराब एक कार में छिपाकर ले जायी जा रही थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 3,27,500...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 27 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on
कार में छिपा कर अवैध शराब ले जा रहा अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पडरौना, निज संवाददाता। हनुमानगंज थाने की पुलिस ने एक कार में छिपाकर कर ले जायी जा रही 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 3,27,500 रुपये) के साथ एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार किया। पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। पकड़ा गया तस्कर बिहार प्रांत के दरभंगा जिले का रहने वाला है।

जनपद में अवैध शराब की बिक्री, निष्कर्षण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में गुरूवार को हनुमानगंज थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर रामबाबू यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी करहरी थाना बहेरा जनपद दरभंगा राज्य बिहार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से कार में छिपाकर कर ले जायी जा रही 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 3,27,500 रुपये) बरामद किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ ओमप्रकाश तिवारी, एसआई धर्मदेव चौधरी, हेड कांस्टेबल अरविन्द गिरी, कांस्टेबल विक्रांत शुक्ला, ज्ञानप्रकाश एवं आजाद चौहान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।