Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरincome tax search operation at businessman residence and offices in kushinagar

कुशीनगर: बड़े कारोबारी के घर, दफ्तर में इनकम टैक्स का सर्च ऑपरेशन, जानिए क्‍या है मामला

ट्रांसपोर्टर और पडरौना के बड़े कारोबारी के यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति की गोपनीय रिपोर्ट पर बुधवार को पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया। कारोबारी के साहबगंज स्थित घर, सुभाष चौक...

कुशीनगर: बड़े कारोबारी के घर, दफ्तर में इनकम टैक्स का सर्च ऑपरेशन, जानिए क्‍या है मामला
Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , कुशीनगर Wed, 9 Dec 2020 02:03 PM
share Share

ट्रांसपोर्टर और पडरौना के बड़े कारोबारी के यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति की गोपनीय रिपोर्ट पर बुधवार को पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया। कारोबारी के साहबगंज स्थित घर, सुभाष चौक स्थित दोनों कार्यालय और कठकुइयां रोड पर बंद कोल्ड स्टोरज में देर रात पत्रावलियों की जांच की गई। जांच टीम का कहना था कि सर्च पूरी करने के बाद कारोबारी द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों का मिलान किया जाएगा। इसके बाद ही वास्तविक आय या इनकम टैक्स के अपवंचन की वास्तविक फीगर सामने आ सकेगी। 

इनकम टैक्स विभाग गोरखपुर की सर्च विंग की टीम अपनी फोर्स के साथ कारोबारी के घर पहुंची। परिवार के सदस्यों को सर्च की जानकारी दी और पत्रावलियों को खंगालना शुरू कर दिया। ऑपरेशन इतना गोपनीय था कि स्थानीय पुलिस तक को इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी। सीमेंट कारोबार, ट्रांसपोर्ट कारोबार व सरैया में चल रही गत्ते की फैक्ट्री से संबंधित पत्रावलियां व आय व्यय का ब्‍यौरा खंगाला गया। इस दौरान दो अन्य टीमें सुभाष चौक स्थित उनके दो कार्यालयों और कोल्ड स्टोरेज पर भी पहुंच गईं थीं। देर रात तक ऑपरेशन जारी रहा। जांच टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय टीम से सर्च ऑपरेशन के निर्देश मिले थे। इस आधार पर सर्च की जा रही है।

तब तक कुछ नहीं बताया जा सकता, जब तक जांच पूरी न कर ली जाए। बताया गया कि कारोबारी के पास कई ट्रक हैं। चीनी मिलों से सीरे की ढुलाई का ठेका उनके पास है। उनके पास एक सीमेंट की फैक्ट्री भी है। सर्च टीम में इनकम टैक्स सर्च विंग गोरखपुर के आईटीओ राममूरत, रवि मेहता, रोश निषाद, हिमांशु सहुलियार, दुर्गेश कुमार, कमलावती यादव, अंगद गुप्ता व गौरव अग्रहरी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें