दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
समउर बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थान क्षेत्र के समउर-तमकुही मार्ग पर डूभा
समउर बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थान क्षेत्र के समउर-तमकुही मार्ग पर डूभा तिराहे पर गुरुवार को तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत चिंताजनक बताते हुए सरकारी अस्पताल तमकुहीराज के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के नरहवा कीरत पट्टी निवासी दुर्गेश पुत्र रामायन पासवान 35 वर्ष बाइक से तमकुही की तरफ से समउर-तमकुही मार्ग से डूभा गांव के तरफ जा रहा था। जैसे ही डूभा तिराहे पर पहुंचकर रामकोला चट्टी जाने वाले मार्ग पर अपनी बाइक मोड़ा तभी एक ही बाइक पर सवार तेज रफ्तार में सामने से आ रहे बाइक पर सवार तीन युवकों की बाइक से दोनों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत के बाद चारों सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची तमकुही पुलिस ने सभी घायलों को लोगों की मदद से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल तमकुही पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित करते हुए तीनों घायलों अजय पुत्र राजकुमार 18 वर्ष निवासी मीरबिहार पटहेरवा, संदीप गोंड़ पुत्र राजेश बड़हरवा टोला व आदित्य हरपुर बाजार थाना पटहेरवा की हालत चिंताजनक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तमकुही राज अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना में मृत बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।